नई दिल्ली, Amazon Mobile Saving Days:
ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) की Mobile Saving Days सेल का आज यानी 24 जनवरी को अंतिम दिन है। ग्राहक इस सेल का लाभ आज रात 11 :59 मिनट तक सिर्फ उठा सकते हैं। क्योंकि रात 12 बजे के बाद सेल खत्म हो जाएगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सेल के दौरान ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा दी जा रही है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज आपके पास अच्छा मौका है। सेल के दौरान आप Redmi Note 10S को बहुत ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 10S पर जबरदस्त डिस्काउंट
Redmi Note 10S स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट 6GB RAM + 64GB स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। अगर आप खरीदारी के दौरान बैंक ऑफ बड़ोदा के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1,250 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 13,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफ मिल रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो इतने का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इतना ऑफ आपको तभी मिलेगा जब आपके फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल लेटेस्ट होगा। फोन को चार कलर ऑप्शन cosmic purple, deep sea blue, frost white और shadow black में पेश किया गया है।
Redmi Note 10S के फीचर्स
Redmi Note 10S में फुल एचडी + रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है। Redmi Note 10S स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 SoC द्वारा संचालित है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है,जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 10 एस डुअल स्पीकर के साथ आता है।
]]>