Anupamaa: मालविका संग झूमकर नाचीं अनुपमा, देखते रह गए अनुज कपाड़िया, वनराज का प्लान हुआ फेल
Cricket Loversजनवरी 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
डेली सोप अनुपमा में इन दिनों कई नए कैरेक्टर्स की एंट्री हुई है, जिनका लीड रोल अनुपमा के जीवन में खास महत्व देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से शो में अनुज कपाड़िया की धमाकेदार एंट्री से दर्शक काफी खुश थे, कि अब शो में अनुज की बहन मालविका को भी जोड़ दिया गया है। मालविका का किरदार शो में बेहद अहम भूमिका निभा रहा है, जिसकी डोर वनराज शाह और अनुपमा दोनों से जुड़ी हुई है।
पर्दे पर अनुपमा और मालविका के बीच फिल्हाल कोई पक्का रिश्ता नहीं जुड़ा है, मगर फिर भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। मालविका यानी मुक्कू अपने भाई तक की बात नहीं सुनती मगर अनुपमा की सारी बातों से वो सहमत नजर आती है। खैर पर्दे पर फैंस को इन दोनों के ननंद भाभी बनने का इंतजार है। मगर पर्दे के पीछे भी ये दोनों काफी अच्छा रिश्ता साझा करती हैं। इस बात का सबूत है इनका ये लेटेस्ट वीडियो।
रुपाली गांगुली को अक्सर शो के अन्य कलाकारों के साथ मस्ती करते और डांस करते देखा जाता है। खास तौर पर अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना के साथ उन्हें अक्सर रोमांटिक थीम पर वीडियोज साझा करते देखा जाता रहा है। लेकिन अनेरी वजानी, यानी मालविका उर्फ मुक्कू के साथ उन्होंने पहली बार वीडियो शेयर किया है। ये देखिए-
इस वीडियो में अनेरी और रुपाली गांगुली दोनों को मकर संक्राति एपिसोड के गेटअप में तैयार हुए देखा जा सकता है। दोनों ने ही साड़ी पहन रखी है और नंगे पैर बीच सड़क पर खड़ी होकर डांस कर रही हैं। वीडियो में पीछे फिल्म RRR का पॉपुलर सॉन्ग नाचो नाचो सुनाई दे रहा है, जिसपर ये दोनों झूमकर नाच रही हैं। राम चरण और जूनियर एनटीआर द्वारा किए गए पैरों के स्टेप्स को इन दोनों ने भी रीक्रिएट करने की कोशिश की है, जो अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है।
वीडियो को दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी सराहना और प्यार हासिल होता नजर आ रहा है। इसी बीच अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना ने पोस्ट पर कमेंट कर सारी लाइम लाइट बटोर ली है। गौरव ने लिखा, 'वाह मैंने दोनों लड़कियों अच्छे से सिखाया है। बहुत अच्छा किया है'।