Ads Area

Bhojpuri Film Love Express Trailer: ट्रेन में शुरू हुई प्रेम कहानी, क्या हो पाएगी पूरी, DDLJ से लेकर Jab We Mat का आएगी याद

News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
Bhojpuri Film Love Express Trailer: ट्रेन में शुरू हुई प्रेम कहानी, क्या हो पाएगी पूरी, DDLJ से लेकर Jab We Mat का आएगी याद
Jan 23rd 2022, 15:07, by Ritu Shaw

मुंबई।

काफी दिनों से इंतजार कर रहे भोजपुरी फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म लव आजकल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत आपको हिंदी फिल्म 'डीडीएलजे यानी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की याद दिलाएगी। मगर जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे इसकी कहानी आपको दूसरी हिंदी फिल्म 'जब वी मेट' जैसी लगेगी। 

इस फिल्म में एक मस्तमौला और झल्ली लड़की की ट्रेन में एक शांत और गंभीर लड़के से होती है। लड़की अपने सपनों के राजकुमार यानी भोजपुरी फिल्म के एक मशहूर हीरो को अपना दिल दे बैठती है। और उसे ही पाने के लिए वो घर से भाग जाती है। लेकिन ट्रेन में उसके बाप के भेजे गुंडे पहुंच जाते हैं, जहां से वो भागने की कोशिश करती है और उसकी मदद करता है वही शांत और गंभीर लड़का।

धीरे धीरे उस लड़की के चक्कर वो लड़का भी कब इन सब मुसीबत में फंस जाता है उसे खुद भी पता नहीं लगता। मगर वो पूरी कोशिश करता है कि वो हिरोइन को उसकी मंजिल तक पहुंचा सके। ऐसा होता भी है वो मुंबई में रह रहे भोजपुरी एक्टर तक हिरोइन को पहुंचा भी देता है। मगर बाद में लड़की को लगता है कि उसने शायद गलती कर दी है। पर्दे पर जिस शख्स को देखकर उसने अपना दिल दे दिया असल में वो वैसा है ही नहीं। 

इधर लड़की के घरवाले भी लड़की को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं। इन चक्कर में हीरो बिना बात के फंस जाता है। हालांकि, ट्रेलर के अंत में दिखाया गया है कि लड़की के घरवाले एक्टर से उसकी शादी को राजी हो जाते हैं और दोनों मंडप में बैठे होते हैं। मगर तभी हिरोइन के बाप के भेजे हुए गुंडे ही दूल्हे पर पीछे से वार करते हैं, जिसके बाद ट्रेलर खत्म हो जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आगे क्या होता है। फिल्म लव एक्सप्रेस में आनंद ओझा (Anand Ojha) एक्शन करते हुए लीड रोल एक्टर हैं। अंजना सिंह (Anjana Singh) ही वो मस्तमौला और झल्ली लड़की हैं, जो सिनेमा में देख के हीरो से प्रेम कर बैठती हैं। वहीं लड़की के खलनायक पिता की भूमिका निभाने वाले एक्टर हैं अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) ।

फिल्म के निर्माता हैं, Nitesh Kumar Sinha और निर्देशक हैं Vishnu Shankar Belu । फिल्म के गानों के बोल लिखे हैं  Birendra Pandey ने और Madhukar Anand ने म्यूजिक  दिया है। 

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad