होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन केपटाउन जैसा एक नजारा देखने को मिला। दरअसल ये नजारा डीआरएस को लेकर नहीं बल्कि अंग्रेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के गेंदबाजी करते वक्त फॉक्स क्रिकेट के रोवर (रोबोट कैमरा) आने के कारण दिखा। ब्रॉड खेल के बीच ही अचानक चिल्ला पड़े।
स्टुअर्ट ब्रॉड का गेंदबाजी करते वक्त का ये वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर शेयर किया। ट्वीट में कैप्शन लिखा गया कि,’जब आप Fox Cricket के रोवर के फैन ना हों।’ उनका ये वीडियो देख हर किसी को केपटाउन में हुए डीआरएस विवाद की झलक दिखाई पड़ी। वहां विराट कोहली को स्टंप माइक में बोलते देखा गया था और यहां ब्रॉड का चिल्लाना स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया।
ये वाकिया तब हुआ जब तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे दिन का तीसरा ओवर करने के लिए आए, वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल स्टार्क को गेंद फेंकने के लिए अपना रनअप ले रहे थे। तभी विकेटकीपर के पीछे रोवर कैमरा घूमने लगा जिससे ब्रॉड को दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद ब्रॉड क्रीज के पास आकर तेज से चिल्लाकर बोले ‘रोबोट को हिलाना बंद करो।’ उनके ये शब्द स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गए।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट में एक डीआरएस के फैसले के बाद भारतीय खिलाड़ियों की बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई थीं। उस विवाद में भी ब्रॉडकास्टर सुपर स्पोर्ट को अश्विन ने घसीटा था। इस विवाद पर ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर हेमंत बुच और सुपर स्पोर्ट ने अपने बयान भी जारी किए थे।
होबार्ट टेस्ट का क्या है हाल?
होबार्ट में जारी एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच की बात करें तो दो दिनों में अभी तक 23 विकेट गिर चुके हैं। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 303 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड 188 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 37 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं। मेजबान टीम के पास कुल लीड 152 की हो गई है। ब्रॉड ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी वे एक विकेट ले चुके हैं।
The post केपटाउन टेस्ट के बाद एशेज में भी ब्रॉडकास्टर निशाने पर! खेल के बीच ही Fox Cricket के ‘रोबोट’ पर चिल्ला पड़े स्टुअर्ट ब्रॉड; देखें Video appeared first on Jansatta.
https://ift.tt/eA8V8J Buy Cricket Accessories Online From Gawin Sports, Jalandhar Punjab M- 7696890000