ICC Women’s Cricketer of the Year बनीं स्मृति मांधना, 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाए थे 855 रन
Cricket Loversजनवरी 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
भारतीय स्टार बैटर स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। आईसीसी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। उनकी टक्कर इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुईस से थी। हालांकि, मंधाना ने इस सभी को पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया।
भारत की इस बल्लेबाज ने बीते साल कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इतने मैचों में स्मृति ने 38.86 की औसत से 855 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए। स्मृति ने बीते साल खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी की और इसी कारण आईसीसी ने उन्हें रचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिए चुना है। मांधना को भारत की बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने साल दर साल अपने प्रदर्शन से अपनी अहमितय को बढ़ाया है।
बायें हाथ की 25 साल की इस बैटर ने वर्ष 2021 में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए। साल 2021 में भारत की महिला क्रिकेट टीम कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन स्मृति मंधाना ने इस साल भी कमाल का प्रदर्शन किया।
दक्षिण अफ्रीका के टी-20 और वनडे में मंधाना से शानदार बल्लेबाजी की थी। सीरीज के दूसरे वनडे में 158 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया के लिए मंधाना ने 80 रन की नाबाद पारी खेली। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर खेले गए इकलौते टेस्ट की पहली पारी में 78 रन बनाए थे।