IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर मेजबान टीम से (IND vs SA) टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद Team India के हाथ से वन डे सीरीज भी निकल गया. वन डे सीरीज के आखिरी मैच (India vs South Africa 3rd ODI) जीत कर प्रतिष्ठा बचाने ऊतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उनके मेहनत को बेकार करने पर तुले हैं.
ऋषभ पंत की घटिया कीपिंग
मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (India vs South Africa 3rd ODI) शुरूआती के दो मैच हार कर सीरीज गंवाते हुए 0-2 से पिछड़ी हुई है. दोनों मैचों में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने निराश किया था. लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की विकेटकीपिंग भी काफी घटिया रही जो टीम के हार का बड़ा कारण भी बना है. पहले दो मैचों में एक कैच और एक स्टंपिंग छोड़ी वहीं, पिछले दोनों मैचों (IND vs SA) की भांति ही तीसरे और आखिरी मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी कीपिंग से काफी ज्यादा निराश किया है. तीसरे वनडे में भी उन्होंने एक नहीं बल्कि दो आसान कैच छोड़ दिया.
रासी वान दर दुसें का टपकाया कैच
Once more!! I'm loosing count at this point. Pant drops another caught behind chance of vander dussen. It's high time we stop counting pant as a good wicket keeper. Feel bad for jayant yadav. #risabhpant#INDvsSA#BCCIpic.twitter.com/hVuK229amw
पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को हार की तरफ धकेलने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान दर दुसें का केपटाउन वनडे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक आसान सा कैच टपका दिया. 17वें ओवर में बॉलिंग कर रहे स्पिनर जयंत यादव की गेंद ने अफ्रीकी बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गया लेकिन पंत उसे अपने दस्ताने में कैद करना में नाकाम रहे.
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गेंद बल्ले पर लगने से पहले ही लेग स्टंप की तरफ चले गए जिसकी वजह से गेंद ग्ल्वज में नहीं समा पाई. पंत की विकेटकीपिंग देख कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने उनकी जमकर आलोचना भी की. पंत की इस गलती की वजह से मौके का फायदा उठाते हुए डिकॉक और रासी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. हालांकि, 52 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल का शिकार बने.
वन डे सीरीज में पंत की लगातार खराब कीपिंग
बता दें इससे पहले भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले वन डे मुकाबले में युजवेंद्र चहल की गेंद पर रासी वान दर दुसें का कैच टपकाया था. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए रासी ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. वहीं, दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का एक आसान सा स्टंपिंग का मौका छोड़ दिया था. इसके बाद डिकॉक ने दूसरे वनडे में 78 रन बनाकर टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई थी जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. गौरतलब है कि पंत ने भले ही बल्लेबाजी में सुधार किया है लेकिन कीपिंग का स्तर काफी साधारण रहा है.