IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया है. तीसरे मैच में टॉस जीत कर भारतीय कप्तान KL Rahul ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 287 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 283 रन ही बना सकी और 4 रनों से मुकाबला हार गई. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. तो आइए , इस मुकाबले में बने कुछ बड़े रिकार्ड्स पर डालते हैं एक नज़र…
India vs South Africa, Stats Review
1. वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने विराट कोहली.
8. इस मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.82 का रहा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे पारी में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
158.82 – दीपक (34 में 54)* 150.00 – युसुफ (70 में 105) 134.37 – कोहली (96 में 129*)
9. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 65 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर का 63वां अर्धशतक था.
10. शिखर धवन ने इस मुकाबले में 61 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का 34वां अर्धशतक था.
11. दीपक चाहर ने इस मुकाबले में 54 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक था.