Cricket live Score India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल हो चुका है। आज चौथे दिन का खेल है और मेजबान जीत से 122 रन दूर हैं तो मेहमानों के 8 विकेट की जरूरत है। तीसरे दिन 10 विकेट गिरे और भारत की दूसरी पारी 60.1 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हुई।
इस तरह साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 40 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बना लिए थे। अब उसे जीत के लिए 122 रन और चाहिए। कप्तान डीन एल्गर 46 और रॉसी वेन डेर डूसेन 11 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर भारत को यहां 29 साल का सूखा खत्म करते हुए टेस्ट सीरीज जीतनी है तो गेंदबाजों को कमाल करना होगा।
भारत की दूसरी पारी में हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत ने 239 रन की लीड लेते हुए अपने सभी विकेट 266 रनों पर गंवा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच के पहले 2 दिन में कुल 22 विकेट गिरे थे। दोनों टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुईं। दूसरी पारी में भी भारत के 2 विकेट (केएल राहुल और मयंक अग्रवाल) गिर गए थे।
Freedom Trophy, 2021/22The Wanderers Stadium, Johannesburg 06 January 2022
South Africa 229(79.4)& 118/2(40.0)
India 202(63.1)& 266(60.1)
Rain Stoppage ( Day 4 – 2nd Test ) South Africa need 122 runs to win with 8 wickets remaining
The post India vs South Africa 2nd Test Live Score Updates, Day 4: जोहानिसबर्ग में बारिश जारी, देर से शुरू होगा चौथे दिन का खेल; यहां देखें मैच के लाइव अपडेट्स appeared first on Jansatta.
https://ift.tt/eA8V8J Buy Cricket Accessories Online From Gawin Sports, Jalandhar Punjab M- 7696890000