भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है। आज यानी 11 जनवरी 2022 को मैच का पहला दिन है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीम इंडिया ने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता है। हालांकि, इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। टीम इंडिया को केपटाउन में भी 29 साल से पहली टेस्ट जीत का इंतजार है।
इस मैदान पर भारत ने पहली बार 1993 में टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से अब तक भारत ने यहां कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 2 ड्रॉ हुए हैं और 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम 30 साल से दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
इस मैदान पर टीम इंडिया को आखिरी बार 2018 में विराट कोहली के नेतृत्व में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 1997 में 282 रन और 2011 में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं साल 1993 और 2011 में खेले टेस्ट मैच भारत ने ड्रॉ कराए थे।
मौजूदा सीरीज में ये छठा मौका होगा जब भारतीय टीम इस मैदान पर उतरेगी। भारत के पास इस बार सुनहरा मौका है दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने और केपटाउन में पहली टेस्ट जीत दर्ज करने का। हालांकि मेजबानों के भी हौसले बुलंद होंगे जो जोहानिसबर्ग में हमेशा अजेय रही टीम इंडिया को मात देकर आ रही है।
India Vs South Africa 3rd test live ऐसे देखें Star Sports पर तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Freedom Trophy, 2021/22Newlands, Cape Town 11 January 2022
South Africa
India 8/0 (2.4)
Play In Progress ( Day 1 – 3rd Test ) India elected to bat
The post India vs South Africa 3rd Test Day 1 Live Score Updates: भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला; यहां देखिए मैच से जुड़े अपडेट्स appeared first on Jansatta.
https://ift.tt/eA8V8J Buy Cricket Accessories Online From Gawin Sports, Jalandhar Punjab M- 7696890000