Ind Vs SA 3rd test live Streaming Online: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी 11 जनवरी 2022 से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।
टीम इंडिया ने न्यूलैंड्स पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो वह न सिर्फ इस मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करेगी, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाब होगी।
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट 113 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत ने केपटाउन में अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं।
इसमें से उसने 2 में ड्रॉ खेला है, जबकि तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला टेस्ट 2018 में विराट कोहली की ही कप्तानी में खेला था। उस मैच में भारत को 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होना है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
Freedom Trophy, 2021/22Newlands, Cape Town 11 January 2022
South Africa
India
Match Yet To Begin ( Day – 3rd Test ) Match begins at 14:00 IST (08:30 GMT)
The post India Vs South Africa 3rd test live Streaming: टीम इंडिया की इतिहास रचने पर नजर, ऐसे देखें Star Sports पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग appeared first on Jansatta.
https://ift.tt/eA8V8J Buy Cricket Accessories Online From Gawin Sports, Jalandhar Punjab M- 7696890000