Ads Area

IPL 2022 Retention: लखनऊ ने अपने रिटेन खिलाड़ियों का किया एलान, केएल राहुल को सौंपी कप्तानी

<p><strong>Lucknow IPL Team Retain KL Rahul Ravi Bishnoi Marcus Stoinis:</strong> आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही मेगा ऑक्शन होगा. इससे पहले लखनऊ की आईपीएल टीम ने एक बड़ी घोषणा की है. फ्रेंचाईजी ने बताया कि उसने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को रीटेन किया है. ये तीनों ही खिलाड़ी अब लखनऊ आईपीएल टीम के हो गए हैं. केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जाएगी.</p> <p>टीम इंडिया के दिग्गज बैट्समैन केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे. उनका आईपीएल रिकॉर्ड तगड़ा रहा है. राहुल ने अब तक खेले 94 आईपीएल मैचों में 3273 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 132 रन रहा है. राहुल छक्के जड़ने में भी माहिर हैं. उन्होंने कुल 134 छक्के लगाए हैं.</p> <p><a href="https://ift.tt/3rCUrdM 2022 Mega Auction: नीलामी से पहले अहमदाबाद ने चुने अपने तीन खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या को सौंपी कप्तानी</strong></a></p> <p>ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस आईपीएल के कई मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो यह काफी अच्छा रहा है. स्टोइनिस ने अब तक खेले 56 मैचों में 30 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ 914 रन भी बनाए हैं. वे अब लखनऊ टीम का हिस्सा होंगे.</p> <p>राजस्थान के जोधपुर के रवि बिश्नोई आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान रवि ने 24 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. बिश्नोई ने अन्य घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.&nbsp;</p>

source https://www.abplive.com/sports/cricket/ipl-2022-player-retention-lucknow-team-retain-kl-rahul-ravi-bishnoi-marcus-stoinis-2044081

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad