Khesari Lal Yadav ने नए गाने में उड़ाया धुंआ, अब ये गाना इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा, देखें
Cricket Loversजनवरी 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
भोजपुरी सिनेमा के धाकड़ और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए बड़ा तोहफा सामने आया है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आशिकी' (Bhojpuri Film Aashiqui New Song Out) का और नया गाना रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
इस फिल्म में खेसारी के अपोजिट आम्रपाली दूबे हैं, जिसके चलते फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम है 'मन मगन मगन' (Mann Magan Magan)। गाने में खेसारी लाल यादव को हुक्का पीते हुए देखा जा सकता है। खेसारी काफी अलग और डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं, श्रुति राव भी काफी ग्लैमरस अवतार में अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।
Enterr10 Rangeela के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को कुछ ही घंटों में 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 50 हजार लोगों ने इस पर लाइक बटन प्रेस कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। फिल्म में खेसारी और आम्रपाली के अलावा कुणाल सिंह, प्रकाश जैश और श्रुति राव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है और निर्माता है प्रदीप के मिश्रा।