बिकिनी पहन बेडरूम में अदाएं दिखाती नजर आईं Nia Sharma, कांच के दीवारों से सटकर दिए बोल्ड पोज
Cricket Loversजनवरी 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
एक्ट्रेस निया शर्मा को लोग उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके बोल्ड अंदाज के लिए जानते हैं। निया चाहे ऑनस्क्रीन हों या ऑफस्क्रीन उनका बोल्ड अवतार हमेशा ही देखने को मिलता है। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर भी बोल्ड पिक्चर्स के जरिए सुर्खियां बटोरती देखी जाती हैं, इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है, जो आपके होश उड़ा देगा।
वैसे तो निया के सारे ही पोस्ट बेहद बोल्ड होते हैं, मगर इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके बेडरूम का है, और यहां वो पिंक कलर की मोनोकिनी पहने अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। निया के रूम में चारों ओर शीशे की दीवार है, जहां से बाहर का नजारा साफ दिखाई देता है।
इस ट्रांस्पैरेंट रूम में निया मोनोकिनी पहने फर्श पर लेटी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, 'ठंड लग जाएगी'। वहीं दूसरे ने लिखा है, 'घर में स्वीमिंग कॉस्ट्यूम कौन पहनता है', इनके अलावा कई लोगों ने कमेंट में निया के हॉटनेस की तारीफ भी की है। तो वहीं कुछ लोगों ने फायर इमोजीज ड्रॉप किए हैं।
बात करें निया शर्मा के वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में उनका नया एलबम सॉन्ग 'फूंक ले' रिलीज हुआ है। इससे पहले भी उन्हें कई म्यूजिक एलबम सॉन्ग्स में देखा गया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया ।