Ind vs SA 3rd Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की पहली पारी 223 रनों पर सिमट गई थी और जवाब में मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 1 विकेट पर 17 रन बना लिए थे।
भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली थी और एक बार फिर अपने 71वें शतक से चूक गए थे। कगिसो रबाडा ने 4 और मार्को यानसन ने 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को 3 रन पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक ऐडेन मारकरम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
टीम इंडिया को केपटाउन में भी 29 साल से पहली टेस्ट जीत का इंतजार है। इस मैदान पर भारत ने पहली बार 1993 में टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से अब तक भारत ने यहां कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 2 ड्रॉ हुए हैं और 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं भारतीय टीम 30 साल से दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
India vs South Africa 3rd Test Day 1: पहले दिन के खेल में क्या-क्या हुआ देखें यहां
भारत के पास इस बार सुनहरा मौका है दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने और केपटाउन में पहली टेस्ट जीत दर्ज करने का। हालांकि मेजबानों के भी हौसले बुलंद हैं जो जोहानिसबर्ग में हमेशा अजेय रही टीम इंडिया को मात देकर आ रही है। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीता था इसके बाद जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
Freedom Trophy, 2021/22Newlands, Cape Town 12 January 2022
South Africa 42/2 (18.2)
India 223 (77.3)
Play In Progress ( Day 2 – 3rd Test ) South Africa trail by 181 runs
The post SA- 42/2 (18)- IND vs SA 3rd Test Day 2, Live Updates: केशव महाराज क्रीज पर टिके, भारत को तीसरे विकेट की तलाश; यहां देखें मैच का लाइव स्कोर appeared first on Jansatta.
https://ift.tt/eA8V8J Buy Cricket Accessories Online From Gawin Sports, Jalandhar Punjab M- 7696890000