Ads Area

SL vs ZIM: श्रीलंका को जिम्बाब्वे ने दी करारी मात, क्रेग एर्वाइन शतक से चूके, सीरीज 1-1 से बराबर

Zimbabwe Vs Sri Lanka 2nd Odi

जिम्बाब्वे ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए श्रीलंका (Sri Lanka vs Zimbabwe, 2nd ODI) को उसके ही घर पर मात दे दी. मंगलवार को पल्लेकेले में हुए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने 22 रनों से बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 302 रन बनाए, जवाब में मेजबान श्रीलंका 9 विकेट पर 280 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. इस हार के साथ वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब तीसरे मैच से सीरीज के विजेता का फैसला होगा.

जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान क्रेग एर्वाइन ने 98 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली. सिकंदर रजा ने 46 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. पहले वनडे में शतक जड़ने वाले सीन विलियम्स ने 48 रन बनाए. विकेटकीपर चकाब्वा ने 47 रनों की पारी खेली.

श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 94 गेंदों में 102 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. कामिंदु मेंडिस ने भी 57 रन बनाए. चमिका करुणारत्ने ने 34 रनों की पारी खेली.

जिम्बाब्वे की ओर से टेंडई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3-3 विकेट लिए. श्रीलंका की ओर से वैंडरसे ने भी 3 शिकार किए. बता दें इस सीरीज का आखिरी मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा जिसमें सीरीज का विजेता तय होगा.

बता दें जिम्बाब्वे ने श्रीलंका पर महज 12वीं जीत मिली है जबकि उसने 45 मैच गंवाए हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में जिम्बाब्वे ने महज चौथा मैच जीता है. जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 4 साल बाद वनडे हराया है.



source https://www.tv9hindi.com/photo-gallery/cricket-photos/zimbabwe-beat-sri-lanka-in-2nd-odi-craig-ervine-dasun-shanaka-century-1014893.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad