UK Conclave 2022: भाजपा के जीत के दावे के बीच अजय कोठियाल का Exclusive Interview, देखें क्या बोले- AAP के सीएम उम्मीदवार
Cricket Loversजनवरी 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसी) ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 एक चरण में 14 फरवरी को होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी। भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा साफ कर दिया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक किसी के चेहरे पर मोहर नहीं लगाई है।
आप की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा अजय कोठियाल हैं। वहीं, NEWS24 ने लोगों का मिजाज जानने के लिए Uttarakhand Conclave 2022 का आयोजन किया है। प्रदेश की सभी पार्टियों द्वारा अपनी जीत पर विश्वास जताया जा रहा है। वहीं, न्यूज 24 के उत्तराखंड कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए और उन्होंने साफ तौर एक बार फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। अब ऐसे में कोठियाल ने
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई बातों पर प्रकाश डाला है।
विपनेश माथुर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जनता उनकी पार्टी के साथ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। उनका कहना है कि प्रदेश में आप की सरकार बनेगी। वहीं, अपने इंटरव्यू में उन्होंने युवाओं के मुद्दों पर बात की और शिक्षा व रोजगार को लेकर काम करने को भी कहा।
बता दें कि 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की ओर से लड़ने वाले कर्नल अजय कोठियाल को 2013 केदारनाथ त्रासदी के बाद बचाव प्रयासों के साथ-साथ केदारनाथ के पुनर्वास और पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया है। कोठियाल अब एक संगठन चलाते हैं जो पहाड़ियों में युवाओं को रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित करता है। पार्टी से सीएम उम्मीदवार के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद कर्नल कोठियाल ने कहा कि वह राजनीति नहीं जानते, लेकिन चुनौतियों से निपटना जानते हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने के लिए पार्टी और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया।