साउथ इंडियन फिल्म की फेमस एक्ट्रेस और नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना को बड़े पर्दे पर डांस, एक्टिंग और एक्शन करते हुए आपने देखा होगा। लेकिन क्या आपने उन्हें बल्ला थामे और गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते देखा है। नहीं देखा तो यहां आप देख पाएंगे कि विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म में उन्होंने क्रिकेट में भी अपने हाथ आजमाए हैं।
जी हां ये फिल्म है डियर कॉमरेड (Dear Comrade) जिसमें रश्मिका मंदाना ने चौके-छक्के लगाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। दरअसल इस फिल्म के एक सीन में विजय देवरकोंडा की टीम क्रिकेट मैच हार रही होती है। उसी बीच उनकी फिल्म में बहन का किरदार निभा रही एक्ट्रेस के साथ उसकी दोस्त के रूप में रश्मिका (लिली) आती हैं। मैच हीरो की टीम हार रही होती है।
इतने में ही रश्मिका हाथ में बल्ला थामे नजर आती हैं और गेंदबाज की पहली गेंद पर ही छक्का लगा देती हैं। इसके बाद वे चौका लगाती हैं, फिर दो रन लेती हैं और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला देती हैं। ये दरअसल साउथ की फिल्म का सीन है लेकिन इस फिल्म के लिए नेशनल क्रश ने क्रिकेट की काफी प्रैक्टिस भी की थी।

ये हैं रश्मिका के फेवरिट क्रिकेटर
पिछले साल एक इंस्टाग्राम लाइव पर रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया था। उसी बीच उनसे एक सवाल पूछा गया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है। इस सवाल के जवाब में ना उन्होंने विराट कोहली बोला और ना ही रोहित शर्मा। बल्कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया।
रश्मिका ने लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ‘धोनी की विकेट कीपिंग, बैटिंग, कप्तानी सबकी वह बहुत बड़ी फैन हैं। वह मास्टर क्लास प्लेयर हैं। धोनी मेरे हीरो हैं।’

गौरतलब है कि रश्मिका मंदान को हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल करती नजर आ रही है। इस फिल्म के अलावा उन्होंने अपने लाइव में पिछले साल अप्रैल में बताया था कि वे दो बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं और तीसरी फिल्म वे जल्द साइन करने वाली हैं।
The post रश्मिका मंदाना ने चौके-छक्के लगाकर उड़ाए थे गेंदबाजों के होश, पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस के यह हैं पसंदीदा क्रिकेटर; देखें Video appeared first on Jansatta.
https://ift.tt/3t9dtuO Buy Cricket Accessories Online From Gawin Sports, Jalandhar Punjab M- 7696890000