इंडियन क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज Virat Kohli के लिए साउथ अफ्रीका के साथ खेले गये तीसरा वनडे बेहद खास माना जा रहा था क्यों कि इस मैच में उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनकी बेटी वमिका(Vamika) अपनी मां अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) के साथ आयी थी। वमिका का चेहरा पहली बार कैमरा के सामने आया था जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए।
Virat Kohli के लिए तीसरा वनडे था बेहद खास
साउथ अफ्रीका के साथ रविवार 23 जनवरी को खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया भले ही मैच और सीरीज हार गयी हो लेकिन यह मैच Virat Kohli के लिए बेहद स्पेशल बन गया। इस मैच में Virat Kohli की पत्नी अथार्त बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) और दोनो की बेटी वमिका स्टेडियम आयी थी। वमिका पहली बार कैमरे के सामने आयी है जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। केवल फैंस के अंदर ही नहीं बल्कि Virat Kohli भी अपनी बेटी वमिका को देखकर बेहद खुश हुए थे।
Virat Kohli ने खेला शानदार पारी
भारत-साउथ अफ्रीका के तीसरे और आखिरी मैच में Virat Kohli के बल्ले से शानदार रन निकला। इस वनडे में Virat Kohli ने 84 गेंद खेलकर 65 रन की शानदार पारी खेली। उन्होनें अपनी इस पारी में बनाये अर्कोधशतक को अपनी बेटी वमिका को डेडिकेट किया। इस अर्धशतक(half century) से विराट के करियर की 64वीं अर्धशतक हो गयी। Virat Kohli के इस 65 रन की पारी में 5 चौके भी शामिल थे लेकिन इसके बाद वे केशव महाराज की गेंद पर टेम्बा बभुमा को कैच दे बैठे। Virat Kohli के अर्धशतक पर उन्होनें जो खुशी अपनी बेटी को देखते हुए दिखाई इससे फैंस भी बेहद खुश हुए।
वमिका को देखकर फैंस हुए हैरान
इंडिया-साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान पहली बार Virat Kohli की बेटी वमिका कैमरे के सामने नजर आयी। वमिका को देखकर फैंस खुशी से झूमने के साथ साथ हैरान भी हुए क्योंकि वमिका बिल्कुल वैसे ही दिख रही थी जैसे Virat Kohli बचपन में दिखते थे। इस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। वमिका को देखकर कोई उसे छोटी विराट तो कोई उसे Virat Kohli की कार्बन कॉपी कहने लगा। वमिका अपनी मां अनुष्का की गोद में बेहद क्यूट(cute) लग रही थी।