Ads Area

किडनी की बीमारी से जूझ रहा है भारत का पूर्व क्रिकेटर, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मदद का दिया आश्वासन

<p style="text-align: justify;">हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर नोएल डेविड से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि एचसीए उनके उपचार के खर्चे का ध्यान रखेगा जिसमें किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी का खर्चा भी शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;">भारत के लिए चार वनडे खेलने वाले 51 साल के डेविड पिछले कुछ वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और बुधवार को उनकी सर्जरी हुई.</p> <p style="text-align: justify;">एचसीए की ओर से जारी बयान में कहा गया, &lsquo;&lsquo;आज, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपोलो अस्पताल में नोएल डेविड से मुलाकात की. इस महीने जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद नोएल इससे उबर रहे हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">बयान के अनुसार, &lsquo;&lsquo;यह मुलाकात पहले नहीं हो पाई क्योंकि सर्जरी के बाद नोएल को जीवाणुरहित वातावरण में रखा गया था. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने डॉ. सुब्रमण्यन से भी मुलाकात की और उनसे सर्जरी तथा इसके बाद की एहतियात के बारे में जानकारी ली.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">अजहर ने दोहराया कि एचसीए नोएल की सर्जरी का खर्चा उठाएगा. बयान के अनुसार ,&lsquo;&lsquo;अपोलो जुबली हिल्स के सीओओ तेजस्वी राव के साथ मुलाकात के दौरान अजहरूद्दीन ने दोहराया कि एचसीए नोएल की सर्जरी का खर्चा उठाएगा और उन्होंने वादा किया कि नोएल के रोजाना के निजी खर्चे में भी मदद की जाएगी.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर गेंदबाज डेविड ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 1997 में खेला था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/australian-cricketer-ashton-agar-death-threat-on-pakistan-tour-test-series-2071750">पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी, PCB ने जांच के बाद कही यह बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/BLcAMFq 2022: पंजाब किंग्स के लिए परफेक्ट कप्तान हैं मयंक अग्रवाल!, इन कारणों से उन्हें मिली जिम्मेदारी</strong></a></p>

source https://www.abplive.com/sports/cricket/mohammad-azharuddin-assures-for-help-noel-david-kidney-transplant-2071769

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad