Ads Area

शाकिब अल हसन पर बांग्लादेशी बोर्ड मेहरबान, पहले दिया 2 महीने का आराम, अब बरसाया बड़ा इनाम

Shakib Al Hasan 17

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश क्रिकेट का सबसे बड़ा और सबसे मशहूर नाम हैं. पिछले डेढ़ दशक से बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) की सबसे बड़ी पहचान बने शाकिब जाहिर तौर पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी मैदान के अंदर शानदार प्रदर्शन के कारण, तो कभी मैदान से बाहर के विवादों या बयानों के कारण. आज-कल भी स्थिति वैसी ही है और फिलहाल बांग्लागेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भी उनको लेकर पशोपेश में पड़ा हुआ है. हाल में ही क्रिकेट से ब्रेक की इच्छा जताने वाले शाकिब को बांग्लादेशी बोर्ड ने करीब दो महीने के लिए ब्रेक दिया. अब बोर्ड ने शाकिब को उनके प्रदर्शन और टीम के लिए उनकी अहमियत को देखते हुए केंद्रीय अनुबंध दिया है. BCB ने शाकिब को तीनों फॉर्मेट के लिए अनुबंध दिया है.

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कुल 21 खिलाड़ियों को 2022 सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध दिया है और इसमें शाकिब भी शामिल हैं, जो अगले दो महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहेंगे. शाकिब उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें सभी फॉर्मेट वाला सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है. शाकिब के अलावा इसमें मुशफिकुर रहीम, लिट्टन दास, शोरीफुल इस्लाम और तास्किन अहमद शामिल हैं.

शाकिब ने जताई इच्छा, बोर्ड ने दी छुट्टी

असल में शाकिब के भविष्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेशी क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. शाकिब को हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन टीम की रवानगी से कुछ ही दिन पहले शाकिब ने एक बयान में कहा था कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से थकान महसूस कर रहे हैं और इस कारण उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेलने की इच्छा जताई थी.

शाकिब के इस बयान से BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन खफा हो गए और उन्होंने सवाल उठाया कि अगर शाकिब को आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीद लिया जाता, तो क्या वह यही बात तब भी कहते. हालांकि, इसके बाद 9मार्च को बोर्ड ने शाकिब को 30 अप्रैल तक छुट्टी देने का ऐलान किया और उम्मीद जताई कि तब तक वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और खेलने के लिए तैयार रहेंगे.

BCB को शाकिब ने दिया भरोसा

इसके बाद से ही शाकिब के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो रही थीं, लेकिन ब्रेक देने के एक दिन बाद ही शाकिब ने सभी फॉर्मेट वाला कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है, जिससे साफ है कि वह अगले एक साल तक टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि शाकिब ने बोर्ड को भरोसा दिलाया है कि ब्रेक से लौटने के बाद वह तीनों फॉर्मेट में टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः IND vs SL: बेंगलुरू डे-नाइट टेस्ट से पहले अच्छी खबर, 2 साल बाद 100 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shakib-al-hasan-bangladesh-board-all-format-central-contract-bangladesh-cricket-team-1108627.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad