
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में आज भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है. इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसका मतलब है कि भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को मात देने वाली भारतीय टीम अपनी उसी लय को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी. भारत की नजरें नॉकआउट दौर में जगह बनाने पर हैं और इसके लिए उसे शीर्ष चार में रहना जरूरी है. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करे. वहीं इंग्लैंड के लिहाज से ये मैच बेहद अहम है. टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है. उसे अगर सेमीफाइनल रेस में बने रहना है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा.
भारत की प्लेइंग इलेवन– स्मृति मांधना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – डेनियाल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हेदर नाइट, नटैली साइवर, एमी ऐलन जोन्स, सोफिया डंक्ली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रोस, कैरोलेट डीन, आन्या श्रबसोले
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/india-women-vs-england-women-live-cricket-score-icc-womens-world-cup-2022-odi-scorecard-ind-w-vs-eng-w-match-news-updates-in-hindi-1119096.html