
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. वहीं न्यूजीलैंड का ये तीसरा मैच है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैमिल्टन में खेला रहा है. मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे पहली सफलता भी मिल गई. सूजी बेट्स रन आउट हो गई हैं. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन से शेफाली वर्मा को ड्रॉप कर दिया हैै. दूसरी ओर कीवी टीम में कोई बदलाव नहीं है. मिताली राज की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर विजयी आगाज किया है.वहीं न्यूजीलैंड को पिछले 2 मैचों में एक जीत और एक हार से दो चार होना पड़ा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI:
स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:
सोफिया डिवाइन, सूजी बेट्स, अमेलिया कर, एमी सैटर्थवेट, ली ताहुहू, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, कैटे मार्टिन, जेस कर, हना रोव, हैले येनसेन
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/india-women-vs-new-zealand-women-live-cricket-score-icc-womens-world-cup-2022-odi-scorecard-ind-w-vs-nz-w-match-news-updates-in-hindi-1105313.html