Ads Area

IND vs SL: बेंगलुरू डे-नाइट टेस्ट से पहले अच्छी खबर, 2 साल बाद 100 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत

M Chinnaswamy Stadium Bengaluru

मोहाली में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को इजाजत देने के फैंस को सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़नी पड़ी थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को 50 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत देने का फैसला किया था. वहीं इसके बिल्कुल उलट बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ने जा रहा है. भारत-श्रीलंका के बीच 12 मार्च से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच (IND vs SL Day Night Test Bengaluru) के लिए दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने पूरी 100 फीसदी क्षमता में दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दे दी है. यानी विराट कोहली (Virat Kohli) के जो फैन उन्हें 100वें टेस्ट में नहीं देख सके थे, अब उन्हें 101वें टेस्ट में करीब से देखने का मौका मिलेगा.

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए पहले कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) ने सिर्फ 50 फीसदी क्षमता में दर्शकों को आने का प्रावधान किया था. इसके तहत 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे, लेकिन एक बार बिक्री शुरू हुई, तो देखते ही देखते पहले दो दिनों के सभी टिकट बिक गए. इसके बाद टिकटों की मांग और ज्यादा बढ़ने लगी और ऐसे में KSCA ने पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में दर्शकों को आने देने का फैसला किया है.

कोरोना के बाद पहली बार पूरी क्षमता के साथ एंट्री

ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती डिमांड के बाद KSCA पूरी क्षमता से स्टेडियम को खोलने के लिए राजी था और इस बारे में उसे राज्य सरकार से भी अब इजाजत मिल गई है. ऐसे में किसी भी तरह की पाबंदी न होने और दर्शकों में मैच को लेकर उत्साह को देखते हुए शुक्रवार 11 मार्च से बचे हुए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी. खास बात ये है कि 2020 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद ये पहला मौका होगा, जब भारत में किसी क्रिकेट मैच के लिए पूरी क्षमता में स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत होगी.

इन वजहों से मैच को लेकर उत्साह

इस टेस्ट को लेकर दर्शकों में उत्साह के कई कारण समझे जा सकते हैं. इसमें एक बड़ी वजह तो ये है कि बेंगलुरू में 2018 के बाद पहली बार टेस्ट मैच औरर 2020 के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो रहा है. उस पर भी ये मैच शनिवार से शुरू हो रहा है, जिससे दर्शकों के पास स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठाने का मौका है. साथ ही पहली बार बेंगलुरू में डे-नाइट टेस्ट मैच हो रहा है, जो कि एक अलग अनुभव होगा. अंत में विराट कोहली 5 साल बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेलने आ रहे हैं. कोहली ने हाल ही में मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेला था, जो कि पहले बेंगलुरू में आयोजित होना था. बेंगलुरू पिछले 14 सालों से कोहली के लिए IPL में RCB का घरेलू मैदान रहा है.

ये भी पढ़ेंः IND vs SL: श्रीलंका का धाकड़ बल्लेबाज चोटिल, दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल, मोहाली में ठोकी थी फिफ्टी



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/india-vs-sri-lanka-2nd-test-bengaluru-day-night-match-100-percent-crowd-capacity-m-chinnaswamy-stadium-1108584.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad