
- आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम को अभी तक दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार मिली है. भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में शनिवार 12 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. भारतीय टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. इसके लिए टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. वैसे इस मैच के साथ मिताली एक बेहद खास रिकॉर्ड बना लेंगी. (Photo: ICC)
- मिताली के नेतृत्व में जब भारतीय टीम हैमिल्टन के मैदान में उतरेगी, तो भारतीय दिग्गज विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी. मिताली 24वीं बार विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी. मिताली की कप्तानी में भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली और एक बेनतीजा रहा. (Photo: Twitter/BCCI)
- इस मामले में मिताली ऑस्ट्रेलिया की महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ेंगी, जिन्होंने विश्व कप के 23 मैचों में कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 21 जीत मिली, जबकि सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा था. (Photo: File/AFP)
- सिर्फ इतना ही नहीं, मिताली के पास महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है. मिताली ने अभी तक 33 मैचों की 31 पारियों में 51 की औसत से 1179 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. मिताली अगर 121 रन बनाती हैं, तो वह जैनेट ब्रिट्टिन (1299) और शार्लोट एडवर्ड्स (1231) को पछाड़ देंगी. सबसे ज्यादा 1501 रन न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार डेबोरा हॉकली के नाम हैं. (Photo: Twitter/BCCI)
source https://www.tv9hindi.com/photo-gallery/cricket-photos/icc-women-world-cup-2022-mithali-raj-record-most-matches-as-captain-world-cup-belinda-clarke-ind-vs-wi-1111044.html