
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज पााकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने हैं.इन दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है और किसी एक का इंतजार आज खत्म होता दिखेगा. मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी की. और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात अब तक निभाई साझेदारियां रही है. यही वजह है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने सबसे बड़े स्कोर तक पहुंच सकी.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/pakistan-women-vs-bangladesh-women-live-cricket-score-icc-womens-world-cup-2022-odi-scorecard-pak-w-vs-ban-w-match-news-updates-in-hindi-1114918.html