Ads Area

Shreyas Iyer reaction after Yuzvendra Chahal trolls Mohammed Siraj | ‘ऐसा लग रहा है घास को पानी नहीं मिला’, युजवेंद्र चहल ने उड़ाया मोहम्मद...

Online Studyiq
Provides Daily current affairs 
Shreyas Iyer reaction after Yuzvendra Chahal trolls Mohammed Siraj | 'ऐसा लग रहा है घास को पानी नहीं मिला', युजवेंद्र चहल ने उड़ाया मोहम्मद सिराज के बालों का मजाक
Mar 1st 2022, 07:29, by Online Studyiq Team


युजवेंद्र चहल ने अपने लोकप्रिय शो 'चहल टीवी' पर श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को होस्ट किया। इस दौरान चहल को मोहम्मद सिराज का मजाक उड़ाते हुए देखा गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Published: March 01, 2022 12:29:08 pm

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में T20I में अपना शानदार खेल जारी रखा है। टीम इंडिया के लिए यह एक शानदार सीरीज जीत थी क्योंकि उन्होंने इस सीरीज के तीनों मैच काफी आराम से जीते थे। तीसरे टी-20 के समापन के बाद, अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने लोकप्रिय शो 'चहल टीवी' पर श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की मेजबानी की। बीसीसीआई ने ट्विटर पर इस एपिसोड की क्लिप शेयर की, जो कुछ ही समय में वायरल हो गई। हुआ यूं कि चहल, श्रेयस अय्यर के साथ उनकी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत कर रहे थे, तो बीच इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज आ गए और उन्होंने इंटरव्यू को क्रैश कर दिया।

Yuzvendra Chahal trolls Mohammed Siraj

लेग स्पिनर ने अपने पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी मोहम्मद सिराज का उल्लसित तरीके से स्वागत किया, इसके बाद चहल ने सिराज के सुनहरे बालों का मज़ाक उड़ाया। चहल ने कहा, 'अगर आप उसके बालों को देखेंगे तो ऐसा लगता है जैसे सूखी घास है, जिसे लंबे समय से पानी नहीं दिया गया है।'

चहल के ऐसा कहने के बाद सिराज और श्रेयस अय्यर अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार चहल को अपने साथी क्रिकेटर्स के साथ चहल टीवी पर बातचीत करते हुए सुना जा चुका है। बातचीत के दौरान अक्सर चहल काफी मस्ती भरे मूड में रहते हैं।
यह भी पढ़ें

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

बता दें कि टी-20 सीरीज में श्रीलंका का सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया को लंका टीम की टेस्ट सीरीज में भी मेजबानी करनी है। रोहित शर्मा बतौर स्थायी कप्तान पहली बार टीम इंडिया का टेस्ट में नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



The post Shreyas Iyer reaction after Yuzvendra Chahal trolls Mohammed Siraj | 'ऐसा लग रहा है घास को पानी नहीं मिला', युजवेंद्र चहल ने उड़ाया मोहम्मद सिराज के बालों का मजाक appeared first on Online Studyiq.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad