युजवेंद्र चहल ने अपने लोकप्रिय शो 'चहल टीवी' पर श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को होस्ट किया। इस दौरान चहल को मोहम्मद सिराज का मजाक उड़ाते हुए देखा गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
   टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में T20I में अपना शानदार खेल जारी रखा है। टीम इंडिया के लिए यह एक शानदार सीरीज जीत थी क्योंकि उन्होंने इस सीरीज के तीनों मैच काफी आराम से जीते थे। तीसरे टी-20 के समापन के बाद, अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने लोकप्रिय शो 'चहल टीवी' पर श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की मेजबानी की। बीसीसीआई ने ट्विटर पर इस एपिसोड की क्लिप शेयर की, जो कुछ ही समय में वायरल हो गई। हुआ यूं कि चहल, श्रेयस अय्यर के साथ उनकी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत कर रहे थे, तो बीच इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज आ गए और उन्होंने इंटरव्यू को क्रैश कर दिया।
   लेग स्पिनर ने अपने पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी मोहम्मद सिराज का उल्लसित तरीके से स्वागत किया, इसके बाद चहल ने सिराज के सुनहरे बालों का मज़ाक उड़ाया। चहल ने कहा, 'अगर आप उसके बालों को देखेंगे तो ऐसा लगता है जैसे सूखी घास है, जिसे लंबे समय से पानी नहीं दिया गया है।'
  चहल के ऐसा कहने के बाद सिराज और श्रेयस अय्यर अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार चहल को अपने साथी क्रिकेटर्स के साथ चहल टीवी पर बातचीत करते हुए सुना जा चुका है। बातचीत के दौरान अक्सर चहल काफी मस्ती भरे मूड में रहते हैं।
                      यह भी पढ़ें                  
  एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI
              
       बता दें कि टी-20 सीरीज में श्रीलंका का सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया को लंका टीम की टेस्ट सीरीज में भी मेजबानी करनी है। रोहित शर्मा बतौर स्थायी कप्तान पहली बार टीम इंडिया का टेस्ट में नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे।