Ads Area

इंग्लैंड के ‘Bazzball’ की कगिसो रबाडा ने निकाली हवा, साउथ अफ्रीका ने सिखाया सबक

Eng Vs Sa Kagiso Rabada

पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत पिछली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनलिस्टों की हवा निकालने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ‘बैजबॉल’ की इस बार खुद हवा निकल गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पहली पारी में बुरी तरह ढेर हो गई. लॉर्ड्स में बारिश से प्रभावित पहले दिन ही टीम का हश्र बुरा हो गया था और दूसरे दिन भी हालत नहीं सुधरी. कगिसो रबाडा के 5 विकेटों के दम पर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सिर्फ 155 रनों पर ढेर कर दिया और फिर खुद दमदार शुरुआत की.

‘बैजबॉल’ की निकाली हवा

बुधवार 17 अगस्त से शुरू हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी इंग्लैंड पर भारी पड़ गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रैंड मैक्कलम के आने के साथ ही इंग्लैंड ने अपने नए आक्रामक अंदाज के क्रिकेट की शुरुआत की थी, जिसे क्रिकेट विशेषज्ञ ‘बैजबॉल’ (ब्रैंडन मैक्कलम का स्टाइल) की संज्ञा दे रहे थे. इसी ‘बैजबॉल के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ लगातार 4 टेस्ट जीते, लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने उसकी एक नहीं चली.

पहले दिन पस्त, दूसरे दिन पारी ध्वस्त

मैच के पहले ही दिन स्टार तेज तेंदबाज कगिसो रबाडा ने ओपनरों को जल्दी निपटाकर शानदार शुरुआत दिलाई थी, जिसके बाद तूफानी पेसर एनरिक नॉर्खिया ने भी 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की हालत खराब कर दी थी. बारिश ने भले ही पहले दिन का खेल खराब कर दिया था, लेकिन इंग्लैंड ने 116 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.

दूसरे दिन भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका. ऑली पोप (73) ने जरूर तेजी से कुछ और रन बटोरने चाहे, लेकिन कगिसो रबाडा ने दूसरे दिन की सुबह अपना कहर बरपाया. रबाडा पहले पोप को बोल्ड किया और फिर स्टुअर्ट ब्रॉड को भी तुरंत लौटा दिया.

जेम्स एंडरसन का विकेट लेने के साथ ही रबाडा ने सिर्फ इंग्लैंड की पारी को 165 पर निपटाया, बल्कि अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया.

अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम

इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया. कप्तान डीन एल्गर और सेरल एरवी की ओपनिंग जोड़ी ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाजों की जोड़ी को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई, जिसे एंडरसन ने एल्गर को बोल्ड कर तोड़ा. एल्गर बदकिस्मती से आउट हुए क्योंकि उन्होंने गेंद को बखूबी डिफेंड किया, लेकिन ये उछलकर स्टंप पर चली गई. इरवी (73) ने हालांकि, एक अच्छा अर्धशतक जमाया. साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर हालांकि, ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल सका, लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम ने दूसरे दिन 124 रनों की बढ़त हासिल कर ली.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/eng-vs-sa-1st-test-england-all-out-165-runs-1st-innings-kagiso-rabada-5-wickets-bazzball-lords-test-au84-1407254.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad