Ads Area

एक वीडियो, एक गाना और टूट गया करोड़ों भारतीयों का दिल ….

Ms Dhoni (20)

15 अगस्त का दिन हर भारतीय के जीवन में खास जगह रखता है. हो भी क्यों न यह दिन हमारा स्वतंत्रता दिवस जो है. हालांकि साल 2020 के बाद से यह दिन हर क्रिकेट फैन के जहन में भी हमेशा के लिए छप गया. यह वह दिन है जब एक गाने, एक वीडियो ने पूरे देश का दिल तोड़ दिया और क्रिकेट की दुनिया का थलाइवा कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर को अलविदा कह दिया.

धोनी ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान

आज से दो साल पहले पूरा देश हमेशा की ही तरह स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा हुआ था. सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कुछ धोनी के करियर की कुछ तस्वीरें थी. बैकग्राउंड में गाना बज रहा था, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’. उसके नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप लोगों की तरफ से हमेशा मिले प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया. आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर ही समझें.’ आईपीएल शुरू होने में भी कुछ ही दिन बचे थे. धोनी उस समय चेन्नई में थे और आईपीएल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप का हिस्सा थे. धोनी के रिटायरमेंट की बातें लंबे अरसें से चल रही थीं लेकिन किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी इस तरह अचानक धोनी इसका ऐलान कर देंगे.

View this post on Instagram

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

न कोई इवेंट न प्रेस कॉन्फ्रेंस

उनके इस पोस्ट के बाद जैसे सोशल मीडिया धोनी के ही रंग में रंग गया. हर जगह बस धोनी ही नजर आ रहे थे. क्या एक्टर, क्या नेता, क्या अभिनेता हर कोई बस धोनी को याद करता दिखाई दिया. अगले दिन अखबार भी उन्हीं की तस्वीरों से भरे नजर आए. धोनी ने न तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की, न कोई बड़ा इवेंट बस एक वीडियो डालकर अपने 16 साल के करियर को खत्म कर दिया. धोनी हमेशा से ही इसी तरह अचानक फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. चाहें वह टेस्ट फॉर्मेट छोड़ने का फैसला हो या कप्तानी छोड़ने का. एक बार फिर उन्होंने इसी तरह फैंस को चौंका दिया.

2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बना आखिरी मैच

साल 2019 में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच उनका टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत यह मैच हारा था और उसका फाइनल में जाने का सपना टूट गया था. धोनी इस मुकाबले में रनआउट हो गए थे. ठीक उसी तरह जैसे उनके करियर की शुरुआत हुई थी. धोनी ने इसके बाद भारत के लिए कभी नहीं खेला था. हालांकि फैंस उस समय यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि धोनी जरूर वापसी करेंगे लेकिन 15 अगस्तर 2020 की तारीख ने उनके सपने तोड़ दिए.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/on-this-day-2022-ms-dhoni-announced-retirement-from-international-cricket-au115-1400213.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad