Ads Area

इस कप्तान ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, भारत के खिलाफ जमकर चलता था बल्ला

Shivnarine Chandrapaul B'day

दुनिया में ऐसे चुनिंदा बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने भारतीय टीम के सामने हमेशा परेशानी खड़ी की है. टीम इंडिया के सामने आते ही इन बल्लेबाजों के बल्ले पर लगी जंग भी हट जाती थी और रनों का अंबार खड़ा हो जाता था. ऐसे ही एक बल्लेबाज थे वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपने अजीब स्टांस के लिए जाना जाता था. लेकिन रन बनाने में कभी पीछे नहीं रहता था. आज यानी 16 अगस्त को चंद्रपॉल का जन्मदिन है. उनका जन्म 1974 में गयाना में हुआ था.

चंद्रपॉल अपने देश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं. चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला मैच 1994 में खेला था और आखिरी मैच 2015 में. यानी उन्होंने अपने देश के लिए 21 साल तक क्रिकेट खेली और कई रिकॉर्ड्स बनाए.

कप्तानी में किया कमाल

चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज की कप्तानी भी की है और अपनी कप्तानी के पहले मैच में ही इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया था.वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका की मेजबानी कर रही थी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच जॉर्जटाउन में खेला गया था. ये चंद्रपॉल का बतौर विंडीज टेस्ट कप्तान पहला मैच था. वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी थी और चंद्रपॉल ने इस मैच की पहली पारी में 203 रन बनाए थे. इसी के साथ चंद्रपॉल बतौर कप्तान अपने पहले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले ये काम न्यूजीलैंड के कप्तान ग्राहम डॉलिंग ने किया था. ये मैच ड्ऱॉ रहा था. चंद्रपॉल हालांकि ज्यादा दिनों तक कप्तान नहीं रहे थे.

भारत के खिलाफ अद्भुत रिकॉर्ड

चंद्रपॉल का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. भारत के खिलाफ खेले गए 25 टेस्ट मैचों में उन्होंने 63.85 की औसत से 2178 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सात शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 2002 में चार शतक लगाए थे. इसी दौरे पर जॉर्जटाउन में खेले गए मैच में भारत ने विंडीज के चार विकेट 157 रनों पर गिरा दिए थे. लेकिन यहां से चंद्रपॉल ने पैर जमा लिए और कार्ल हूपर के साथ 293 रनों की साझेदारी कर भारत को बहुत परेशानी में डाल दिया. भारतीय जमीन पर खेले गए आठ टेस्ट मैचों में चंद्रपॉल ने 52 की औसत और दो शतकों की मदद से 624 रन बनाए थे.

चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैच खेले और 51.37 की औसत से 11,867 रन बनाए. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 30 शतक और 66 अर्धशतक जमाए. वनडे में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 268 मैच खेले और 41.60 की औसत से 8778 रन बनाए. इस प्रारूप में उनके नाम 11 शतक और 59 अर्धशतक थे. चंद्रपॉल ने अपने देश के लिए 22 टी20 मैच खेले और 343 रन बनाए.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shivnarine-chandrapaul-birth-day-created-record-on-captainship-debut-gave-tension-to-indian-bowlers-on-this-day-in-cricket-au149-1401967.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad