Ads Area

IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान, कहा- पिछले साल भारत को हराने के बाद फैंस से काफी प्यार मिला

<p style="text-align: justify;"><strong>Mohammad Rizwan:</strong> भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर पिछले साल आमने-सामने थी. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का यह मैच दुबई में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. दरअसल, यह पहली बार हुआ था जब किसी वर्ल्ड कप (World Cup) मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बड़ा बयान दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'इस प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हमारी टीम ने भारत को हराया था. इस मैच में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के फैंस से उन्हें काफी प्यार मिला. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ यह मेरा पहला मैच था, लेकिन यह मेरे लिए बाकी मैचों की तरह सामान्य मैच था. उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ उस मैच में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की, जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस से मुझे काफी प्यार मिला. इस प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोहम्मद रिजवान के पास रिकार्ड बनाने का मौका</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, पाकिस्तानी टीम फिलहाल नीदरलैंड के दौरे पर है. पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पहला वनडे मैच 16 अगस्त को खेला जएगा. इसके अलावा दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमशः 18 और 21 अगस्त को खेला जाएगा. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के पास इस सीरीज में रिकार्ड बनाने का मौका है. मोहम्मद रिजवान 18 रन बनाने के बाद वनडे क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे कर लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/IUXRFNn vs NED 2022: शाहीन अफरीदी पहले 2 वनडे में नहीं होंगे टीम का हिस्सा, बाबर आजम बोले- युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/sDpcVgC Olympics में क्रिकेट को शामिल करने की तैयारी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया स्पेशल प्लान</a><br /></strong></p>

source https://www.abplive.com/sports/cricket/pakistan-wicket-keeper-batsman-mohammad-rizwan-said-that-fans-showered-love-after-defeating-india-t20-world-cup-2192768

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad