अभी तो सिर्फ मेलबर्न में पहला वनडे हारा है पाकिस्तान. सीरीज में आगे मुश्किलें और बाकी हैं. चुनौतियां बाकी है. क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की नजर 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी पर है. पाकिस्तान को मेलबर्न में हराकर जो उसने किया, उससे तो बस 1988 में बना रिकॉर्ड बराबर हुआ है. अब एडिलेड में वो रिकॉर्ड टूटेगा और फिर पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी वनडे में वो हो सकता है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 साल पहले बनाई अपने ही एक नायाब रिकॉर्ड की बराबरी करती दिख सकती है.
1988 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी की
आप सोच रहे होंगे ऑस्ट्रेलिया ऐसा क्या करने वाली है? वो रिकॉर्ड कौन सा है, जिसकी बराबरी करने वाला है ऑस्ट्रेलिया? तो इस सवाल का जवाब उसकी जीत के सिलसिले में छिपा है. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न वनडे जीतकर 1988 में बनाए लगातार सबसे ज्यादा घरेलू वनडे जीतने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
6 सितंबर 2022 से घरेलू वनडे लगातार जीत रही ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 7 जनवरी 1988 से 11 दिसंबर 1988 के बीच लगातार 10 वनडे जीते थे. पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न वनडे में मिली जीत के बाद उसने उस 10 जीत का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है. घरेलू जमीन पर वनडे जीतने का ऑस्ट्रेलिया का ये सिलसिला 6 सितंबर 2022 से लगातार जारी है.
20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी का मौका
अब अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अगले दोनों वनडे भी जीत लिए यानी सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया तो इससे वो 20 साल पहले बनाए अपने सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा.
ऑस्ट्रेलिया ने 11 जनवरी 2003 से 16 जनवरी 2004 के बीच घरेलू जमीन पर लगातार 12 वनडे जीते हैं, जो कि उसका रिकॉर्ड है. 6 सितंबर 2022 से अब तक ऑस्ट्रेलिया 10 वनडे घर में जीत चुका है. यानी मौजूदा वनडे सीरीज में पाकिस्तान को वो एडिलेड और पर्थ में भी हरा देता है तो फिर 20 साल पहले बने रिकॉर्ड की बराबरी हो जाएगी.
मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया
जहां तक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले पहले वनडे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने उसे 2 विकेट से जीता. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 204 रन के लक्ष्य को 99 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/aus-vs-pak-australia-equal-their-20-years-old-biggest-winning-streak-with-two-more-wins-against-pakistan-in-odi-series-2926101.html