Ads Area

क्या टीम इंडिया की वजह से IPL 2025 से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर? सामने आई रिपोर्ट में खुलासा

क्या टीम इंडिया की वजह से IPL 2025 से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर? सामने आई रिपोर्ट में खुलासा

IPL 2025 के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं. 1574 खिलाड़ियों ने IPL 2025 के ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिसमें से सिर्फ 574 ही शॉर्टलिस्ट हुए. ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में जो खिलाड़ी नजर नहीं आए उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम जोफ्रा आर्चर का रहा. जहन में ये सवाल तो था कि आखिर क्यों आर्चर का नाम ऑक्शन में नहीं है, पर सटीक जवाब किसी के पास नहीं था. लेकिन, अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक आर्चर के IPL 2025 के ऑक्शन से बाहर होने की एक बड़ी वजह टीम इंडिया है.

आर्चर IPL 2025 से बाहर, वजह टीम इंडिया!

आप सोच रहे होंगे कि भला टीम इंडिया कैसे आर्चर के बाहर होने की वजह बन सकती है? इस सवाल से ऑर्चर के ऑक्शन से बाहर होने का सीधा-सीधा कनेक्शन बिल्कुल ना हो. लेकिन इनडायरेक्ट तरीके से जरूर है. क्रिकबज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में आर्चर के ऑक्शन से बाहर होने की वजह बताते हुए कहा कि वो IPL 2025 के लिए उपलब्ध ही नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक आर्चर की अनुपलब्धता के पीछे की वजह ECB य़ानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की वो हसरत भी है, जिसके तहत वो चाहती है कि आर्चर अगले साल होने वाले टेस्ट समर के लिए पूरी तरह से फिट रहें.

भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए बचाकर रखना चाहती है ECB?

इंग्लैंड के अगले साल टेस्ट समर में घरेलू जमीन पर टीम इंडिया का सामना करना है. ये 5 टेस्ट की सीरीज होगी, जिसका आरंभ 20 जून से लीड्स में होगा. सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में 2-6 जुलाई के बीच होगा. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स पर 10-14 जुलाई तक खेला जाएगा. मैनचेस्ट में 23-27 जुलाई के बीच तीसरा टेस्ट होगा. वहीं ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के खिलाफ इसी सीरीज के लिए ECB, जोफ्रा आर्चर को फिट रखना चाहता है, जो कि IPL 2025 के ऑक्शन से उनके बाहर होने की भी बड़ी वजह माना जा रहा है.

इंजरी आर्चर की रही है बड़ी समस्या

ये कोई पहली बार नहीं होगा जब आर्चर IPL को मिस करेंगे. IPL 2025 से पहले वो 2022 और 2024 के IPL में भी फिटनेस के चलते नजर नहीं आए थे. वहीं 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने कुछ ही मैच इंजरी के चलते खेले थे. साफ है इंजरी जोफ्रा आर्चर की एक बड़ी समस्या रही है.

आर्चर की इंजरी के इतिहास को देखते हुए ECB कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. 29 साल के आर्चर ने IPL में 40 मैच खेलकर 48 विकेट लिए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए उन्होंने अब तक 68 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/team-india-is-the-reason-behind-jofra-archer-not-available-for-ipl-2025-report-2947543.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad