इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. ब्रिजटाउन में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने लाइव मैच के दौरान फील्ड सेटिंग को लेकर कप्तान शे होप से झगड़ा कर दिया और मैदान छोड़कर बाहर चले गए. अचानक इस तरह उनके बाहर जाने से वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से खेलने पर मजबूर हो गई. ये वाकया पहली पारी के चौथे ओवर के दौरान हुई. अल्जारी ने स्लिप हटाकर पॉइंट की तरफ फील्ड रखने का इशारा लेकिन कप्तान होप ने उनकी बात नहीं मानी.
खबर अपडेट हो रही है….
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/alzarri-joseph-leaves-field-after-heated-exchange-with-captain-shai-hope-returns-after-one-over-west-indies-vs-england-2929845.html