
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बड़े अरमानों से जिस स्टेडियम को तैयार किया था, उसे नया रंग-रुप दिया था, वहां अब उसी की टीम मुकाबला नहीं खेलेगी. हम बात कर रहे हैं लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की, जिसे ICC इवेंट से पहले 1000 मजदूरों की मदद से नए सांचे में ढाला गया था. इस काम में पूरे 117 दिन लगे थे और उसमें 1800 करोड़ का खर्चा आया था. स्टेडियम के तैयार होने पर PCB ने बयान दिया था कि उसने स्टेडियम को तैयार करने के लिए करीब 1300 करोड़ आवंटित किए थे. लेकिन, देखते ही देखते खर्चा 1800 करोड़ तक जा पहुंचा.
1800 करोड़ का खर्च मगर CT 2025 के मैच नहीं खेलेगा पाक
बहरहाल, जिस स्टेडियम को बनाने में 1800 करोड़ का खर्चा हुआ, उस पर मेजबान पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में है. इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली दो टीमों पर मुहर लग चुकी है, जिनमें एक भारत है और दूसरी न्यूजीलैंड. इन दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज पर अपने पहले दोनों मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की जीत का खाता नहीं खुला, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है.
सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मैच कराची में , जबकि दूसरा दुबई में खेला था. और, अब तीसरा मुकाबला वो बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेलेगी. इसका मतलब ये है कि लाहौर में उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेलना अब मुश्किल है.
पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता, तो उसे टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेलना होता. और, उस सूरत में वो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेल सकती थी. मगर अब ऐसा होने के आसार खत्म हो चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गद्दाफी पर खेल चुका है पाकिस्तान
वैसे ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के रेनोवेशन के बाद यहां मुकाबला नहीं खेला. स्टेडियम के बनकर तैयार होने के बाद यहां जो पहला मुकाबला खेला गया था वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच था. लेकिन, वो मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ना होकर ट्राई सीरीज का का था. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज खेली थी, जिसमें उसके अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम थी.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/pakistan-team-will-not-play-any-match-at-gaddafi-stadium-lahore-in-champions-trophy-pcb-rebuilt-in-1800-crore-3138277.html