
चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही आठ टीमों में से आधी टीमों के कप्तान के लिए आने वाला समय बुरा साबित हो सकता है. क्योंकि इनमें से चार टीमों के कप्तानों पर बड़ी गाज गिर सकती है. इन्हें ना सिर्फ कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है बल्कि इन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है. इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान तक का नाम सामने आ रहा है. आपको बताते हैं कि आखिर इसकी क्या वजह हो सकती है?
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. उसका प्रदर्शन ना ही ट्राई सीरीज में शानदार रहा और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी में. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद पाक अपने घर में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी से ही पांच दिनों में बाहर हो चुका है. पाक के पूर्व क्रिकटर्स टीम में बड़े बदलाव की बात कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ऐसे में सबसे पहले मोहम्मद रिजवान को ही कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा.
नजमुल हुसैन शान्तो
बांग्लादेश की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शान्तो संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड से मैच हार गई. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नजमुल हुसैन शान्तो की भी कप्तानी से छुट्टी कर सकता है.
जॉस बटलर
जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टी-20 सीरीज 1-4 से गंवा दी थी. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में 351 रन बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हार गई. जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है. ऐसे में इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद बटलर पर भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट को जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अब आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन रोहित शर्मा के करियर को लेकर भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बड़ा फैसला हो सकता है. क्योंकि बीसीसीआई 2027 के वर्ल्ड कप की टीम को अभी से तैयार करने की प्लानिंग में है.
क्योंकि रोहित शर्मा 37 सालके है और और वो अप्रैल में 38 साल के हो जाएंगे. कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी रोहित का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. रोहित की कप्तानी के साथ ही उनकी बल्लेबाजी पर भी ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाए थे. लेकिन अभी टीम इंडिया के पास आगे और मैच है देखना होगा कि रोहित इस दौरान बल्ले से क्या कमाल करते हैं. रोहित को लेकर भी मामला फिलहाल 50-50 है. लेकिन उनका आगे का प्रदर्शन इस दौरान अहम साबित हो सकता है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/rohit-sharma-to-mohammad-rizwan-these-four-players-can-removed-from-captaincy-after-champions-trophy-3141628.html