Ads Area

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिल रहा ये बड़ा फायदा… ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान के बाद और गरमाया मुद्दा

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिल रहा ये बड़ा फायदा… ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान के बाद और गरमाया मुद्दा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है. इसमें बाकी टीमों को जहां अपने मुकाबले खेलने के लिए लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई के बीच ट्रेवल करना पड़ा रहा है. वहीं टीम इंडिया अपने सारे मैच एक ही वेन्यू पर खेल रही है और वो है दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. भारतीय टीम को मिल रहे इसी फायदे को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में अब बहस छिड़ी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बयान के बाद ये बहस और गरमा गई है. हालांकि, कमिंस इंजरी के चलते इस चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे. मगर फिर भी उन्हें अपनी टीम की फिक्र है, जिसे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से टकराना पड़ सकता है.

एक ही मैदान पर खेलने का मिल रहा फायदा- पैट कमिंस

पैट कमिंस ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक ही मैदान पर अपने सारे मुकाबले खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा एडवांटेज है. उन्होंने कहा कि भारत की टीम पहले से ही काफी मजबूत है. ऊपर से एक ही मैदान पर खेलते होने का भी उन्हें फायदा पहुंच रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अजेय

टीम इंडिया की बात करें तो उसने ग्रुप स्टेज के अपने पहले दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले दुबई में खेले और दोनों ही 6-6 विकेट से जीते. अब उसे तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है और वो भी दुबई में होगा.

एक ही मैदान पर खेलने के दो फायदे, इन दिग्गजों ने बताए

इंग्लैंड को दो पूर्व कप्तानों माइक अथर्टन और नासिर हुसैन ने कहा कि एक मैदान पर मैच खेलने का टीम इंडिया को सिर्फ ये एडवांटेज नहीं मिल रहा कि उन्हें ट्रेवल नहीं करना पड़ रहा. बल्कि उसे टीम के सेलेक्शन में भी उसका भरपूर फायदा पहुंच रहा है. ये एक बड़ी वजह है जिसके चलते वो टूर्नामेंट में बेस्ट टीम नजर आ रही है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/india-huge-advantage-in-champions-trophy-australia-captain-pat-cummins-ignites-debates-3140498.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad