
4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे टूर्नामेंट के फाइनल की रेस से बाहर किया. और, इधर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 में 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की टीम को रौंद दिया. वडोदरा में खेले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को 95 रन के बड़े अंतर से हराया. इतनी बड़ी शिकस्त तब नसीब हुई जब इंडिया मास्टर्स के ओपनर और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मैदान पर उतरकर तूफानी पारी भी खेली. लेकिन, उनकी वो इनिंग शेन वॉटसन और बेन डंक के शतकीय प्रहार का फुल प्रूफ जवाब नहीं बन सके.
शेन वॉटसन और बेन डंक का शतक
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 269 रन बनाए. इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में शेन वॉटसन और बेन डंक के बल्ले से लगाए जोर का अहम योगदान रहा. इन दोनों बल्लेबाजों ने मैच में शतक जड़ा. शेन वॉटसन ने ओपनिंग करते हुए 7 छक्के और 12 चौके की मदद से 52 गेंदों पर 110 रन जड़े. वहीं फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे बेन डंक ने 53 गेंदों पर नाबाद 132 रन ठोके, जिसमें 10 छक्के और 12 चौके शामिल रहे.
17 छक्के, 24 चौके और 242 रन
मतलब, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बनाए 269 रनों में से 242 रन सिर्फ वॉटसन और डंक के बल्ले से निकले, जिसमें दोनों ने मिलकर 17 छक्के और 24 चौके लगाए. ऐसा इन्होंने तब किया जब टीम का पहला विकेट सिर्फ 33 रन पर गिर गया था. लेकिन, उसके बाद टीम का कोई और विकेट नहीं गिरा. मैदान पर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की ओर से कुछ होता दिखा तो वो रहा इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों की पिटाई, रनों की आतिशबाजी और 2 शानदार शतकीय प्रहार.
51 की उम्र में सचिन ने 25 साल वाला किया काम, खेली तूफानी पारी
अब इंडिया मास्टर्स के सामने 270 रन का बड़ा लक्ष्य था, जिसका पीछा करने कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ नमन ओझा उतरे. अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद ओझा तो आउट हो गए. मगर सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के गेंदबाजों पर हमले जारी रहे. नतीजा, ये हुआ कि सचिन ने सिर्फ 27 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. 51 की उम्र में इतना तूफानी अर्धशतक सचिन की काबिलियत का बखान करती है. हालांकि, अर्धशतक जमाने के बाद सचिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे. उनकी कुल इनिंग सिर्फ 33 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके के साथ 64 रन ठोके.
सचिन ने 27 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी, मगर टीम 95 रन से हारी
सचिन के विकेट के साथ ही उनकी टीम इंडिया मास्टर्स की हार का इंतजाम भी हो गया. इंडिया मास्टर्स की पूरी टीम 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 174 रन पर ऑलआउट हो गई और 95 रन से मुकाबला हार गई.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sachin-tendulkar-hit-fifty-on-27-balls-in-international-masters-t20-league-shane-watson-ben-dunk-century-ind-vs-aus-3156952.html