Ads Area

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 19 साल बाद वनडे को कहा अलविदा

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 19 साल बाद वनडे को कहा अलविदा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है. लेकिन इसके 4 दिन पहले बांग्लादेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया. 19 साल तक खेलने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे डेब्यू किया था. 37 साल के मुशफिकुर ने इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 फरवरी को खेला था. हालांकि, 27 फरवरी को उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा था.

मुशफिकुर ने संन्यास को लेकर क्या कहा?

मुशफिकुर रहीम ने वनडे से संन्यास की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, ‘मैं आज से वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. सभी चीजों के लिए अल्लाहु अकबर. भले ही ग्लोबल लेवन पर हमारी उपलब्धियां सीमित रही हों, लेकिन एक बात निश्चित है कि जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा, मैंने समर्पण और ईमानदारी से खेला और अपना 100% से भी ज्यादा दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए बहुत चुनौती से भरे रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है. कुरान में अल्लाह ने कहा है कि वो जिसे चाहते हैं, उसने सम्मान देते हैं और जिसे चाहते हैं उसे अपमानित करते हैं. सर्वशक्तिमान अल्लाह हमें क्षमा करें और सभी को नेक ईमान प्रदान करें. अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके लिए मैंने 19 वर्षों तक क्रिकेट खेला.’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वो बिना कोई मैच जीते ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की थी, जिसमें उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में मुश्फिकुर रहीम गोल्डन डक पर आउट हुए थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मुश्फिकुर सिर्फ 2 रन ही बना सके थे. बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में पाकिस्तान से भिड़ना था, लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

मुशफिकुर का वनडे करियर

मुशफिकुर रहीम वनडे में सबसे अधिक मैच खेलने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 274 मैच खेले हैं, जिसकी 256 पारियों उन्होंने 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 49 अर्धशतक जड़े. इतना ही नहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 243 कैच लिए और 56 स्टंपिंग भी की.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/bangladesh-wicketkeeper-mushfiqur-rahim-announces-retirement-from-odi-ahead-champions-trophy-2025-final-3156760.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad