Ads Area

फाफ डु प्लेसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में लेंगे हिस्सा, इस देश ने बनाया टीम का कप्तान

फाफ डु प्लेसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में लेंगे हिस्सा, इस देश ने बनाया टीम का कप्तान

2026 के अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड के लिए नामिबिया ने फाफ डु प्लेसी को टीम का कप्तान बनाया है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि भला 40 साल के डु प्लेसी अंडर-19 टीम का हिस्सा कैसे हो सकते हैं? साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी होकर वो नामिबिया के कप्तान कैसे बन सकते हैं? लेकिन आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नामीबिया ने जिस खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है, वो साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी नहीं बल्कि नामीबियाई युवा खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी हैं, जो फिलहाल महज 17 साल के हैं.

28 मार्च से क्वालिफायर

नामीबिया के युवा खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी की उम्र फिलहाल महज 17 साल है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने नामिबिया के लिए 3 मुकाबले खेले हैं. अब 28 मार्च से शुरू होने वाले डिवीजन 1 क्वालीफायर में फाफ डु प्लेसिस अपनी टीम की अगुआई करते हुए दिखेंगे. इस दौरान नामीबिया की टीम अफ्रीका ग्रुप में केन्या, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, तंजानिया और युगांडा का सामना करेगी.

इस राउंड के सारे मुकाबले नाइजीरिया के लागोस शहर में खेले जाएंगे. नामिबिया की टीम अपनी शुरुआत 28 मार्च को नाइजीरिया के खिलाफ करेगी. बता दें 2026 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामिबिया की मेजबानी में खेला जाना है. अगर नामिबिया की टीम अफ्रीका ग्रुप में जीतने में कामयाब होती है तो वो अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.

नामिबिया का स्क्वॉड:

फाफ डु प्लेसी (कप्तान), एड्रियन कोएट्जी, बेन ब्रासेल, डैन ब्रासेल, एरिक लिंटवेल्ट, हेनरी ग्रांट, जांको एंगेलब्रेक्ट, जूनियन तनयंदा, लियम बेसन, लुका मिकेलो, मैक्स हेंगो, रोवन वान वुरेन, तियान वान डर मरवे, वाल्डो स्मिथ.

आईपीएल में खेलेंगे डु प्लेसिस

वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी की बात करें तो 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 में दिल्ली की टीम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगी. दिल्ली ने डुो प्लेसी इस सीजन में अपना उपकप्तान नियुक्त किया है. मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें2 करोड़ रुपए में खरीदा था.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/faf-du-plessis-named-as-namibia-captain-for-upcoming-u-19-world-cup-qualifier-3184320.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad