Ads Area

एमएस धोनी ने CSK के लिए बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, फिर भी रैना-रायडू और पठान ने सुनाई खरी-खोटी

एमएस धोनी ने CSK के लिए बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, फिर भी रैना-रायडू और पठान ने सुनाई खरी-खोटी

एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स और चेपॉक का मैदान. ये एक ऐसी कहानी है, जिसने पिछले 18 साल में भारतीय क्रिकेट में अपनी एक जगह बनाई है. पिछले कुछ सालों में तो ये एक अलग प्रेम-कहानी में बदल गई है, जहां धोनी की एक झलक ही उनके फैंस को खुशियों से भर देती है. मगर 28 मार्च को कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. चेपॉक के मैदान पर जब एमएस धोनी ने चेन्नई के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, तब उनके ही कई पुराने साथी और कुछ फैंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए.

चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार 28 मार्च की शाम खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की लेकिन ये जीत उसके लिए खास थी क्योंकि 2008 के बाद पहली बार बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में हराया. चेन्नई के फैंस के लिए ये जीत झटके जैसी थी क्योंकि इस टीम को अपने मैदान पर हारने की आदत नहीं है और खास तौर पर बेंगलुरु के खिलाफ तो उसे 2008 के बाद उसे पहली बार हार का सामना करना पड़ा.

धोनी ने किया एंटरटेन, बने CSK के नंबर-1 बल्लेबाज

हालांकि, इस मैच में चेन्नई के फैंस को वो देखने को मिला, जिसके लिए वो पूरे साल बेकरार रहते हैं. मुंबई के खिलाफ सीजन के पहले मैच में टीम के पूर्व कप्तान धोनी बैटिंग के लिए तो आए थे लेकिन सिर्फ 2 गेंद खेलने का उन्हें मौका मिला था और मैच खत्म हो गया था. इस बार ऐसा नहीं हुआ और धोनी ने 16 गेंद तक फैंस का एंटरटेनमेंट किया. इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने 2 छक्के और एक चौका भी जमाया और सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर लौटे.

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

इसके साथ ही धोनी के नाम आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी होग गया. धोनी ने आखिरी ओवर में लगाए छक्के के साथ ही चेन्नई के सबसे सफल बल्लेबाज रहे सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सुरेश रैना के नाम 171 पारियों में 4687 रन बनाए थे मगर धोनी ने 204 पारियों में 4695 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आखिरी ओवर की शॉट्स और इस रिकॉर्ड ने फैंस को कुछ खुश तो किया लेकिन वो 50 रन से टीम की हार नहीं टाल सके और इसने फैंस को थोड़ा निराश कर दिया.

मगर इस फैसले पर उठ गए सवाल

फैंस तो फिर भी धोनी की बैटिंग देखकर कुछ खुश थे लेकिन धोनी की कप्तानी में खेल चुके उनके पूर्व साथी क्रिकेटर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और इसकी वजह बना धोनी का बैटिंग के लिए देरी से आना. CSK ने 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 75 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में टीम की जरूरत को देखते हुए धोनी को बैटिंग में आना फायदे का सौदा होता लेकिन रवींद्र जडेजा उनसे पहले आ गए. फिर 80 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा तो फैंस को उम्मीद थी कि धोनी अब आएंगे लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हुआ और रविचंद्रन अश्विन आए. आखिरकार जब 99 के स्कोर पर अश्विन आउट हुए और हार तय हो चुकी थी, तब 9वें नंबर पर धोनी बैटिंग के लिए आए.

पुराने साथियों ने ही सुनाई खरी-खोटी

CSK और धोनी के इन फैसलों ने कॉमेंट्री कर रहे अंबाती रायुडू और सुरेश रैना जैसे उनके पुराने साथियों को भी निराश किया. इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि टीम की जीत के लिए धोनी को ऊपर बैटिंग के लिए आना चाहिए था. दोनों का यही मानना था कि धोनी को 5 विकेट गिरने के बाद आ जाना चाहिए था क्योंकि उस वक्त तक भी CSK के पास कुछ मौका था लेकिन 9वें नंबर पर आना टीम की खराब सोच दिखाता है.

वहीं धोनी के साथ चेन्नई के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ट्वीट कर साफ कहा कि उन्हें भी धोनी का 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आना बिल्कुल पसंद नहीं आया. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी कुछ फैंस ने धोनी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए और ये तक पूछ लिया कि आखिर वो खेल ही क्यों रहे हैं और अगर उन्हें इतने नीचे ही बैटिंग करनी है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ms-dhoni-break-suresh-rain-record-most-runs-for-csk-in-ipl-fans-unhappy-criticise-for-late-batting-csk-vs-rcb-3201800.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad