
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मुकाबला सेमीफाइनल के टिकट को लेकर तो नहीं मगर टेबल में टॉप पर कौन फीनिश करेगा, उस लिहाज से अहम है. ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं. और पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं. अब ग्रुप ए में दोनों में कौन टॉप पर रहता है, उसका फैसला होना है ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/champions-trophy-2025-ind-vs-nz-live-cricket-score-and-today-match-update-in-hindi-india-vs-new-zealand-in-dubai-3148526.html