
विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए 2008 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. इस अंडर-19 टीम से अब महज रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं. अब 17 साल पहले कोहली को चैंपियन बनाने वाले उस टीम के एक और खिलाड़ी की इस टूर्नामेंट में एंट्री होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से उसे नौकरी मिली है. हम यहां बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की. दरअसल, 35 साल के तन्मय आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही वे आईपीएल मैच में खेलने और ऑफिशियल के तौर पर काम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेले हैं.
यूपीसीए ने किया ऐलान
तन्मय श्रीवास्तव करीब पांच साल पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इस खेल को छोड़ने के बाद उन्होंने अंपायरिंग के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया. इसके बाद तन्मय ने 2 सालों तक अंपायरिंग का लेवल 2 कोर्स किया और घरेलू क्रिकेट में अंपायर की भूमिका निभाने लगे। अब बीसीसीआई ने उन्हें फास्ट ट्रैक आईपीएल के अंपायर के तौर पर चुना है. इस बात का आधिकारिक ऐलान यूपीसीए ने किया है. हालांकि, इस सीजन में उन्हें ऑनफील्ड अंपायरिंग करने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
A true player never leaves the field—just changes the game.
Wishing Tanmay Srivastava the best as he dons a new hat with the same passion!#UPCA #IPL #UP #PrideOfUP pic.twitter.com/wrRoW31OG2— UPCA (@UPCACricket) March 17, 2025
कौन हैं तन्मय श्रीवास्तव?
तन्मय श्रीवास्तव 2008 में विराट कोहली की कप्तानी वाली अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे. उन्होंने फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए खिताबी मुकाबले में तन्मय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 46 रनों की अहम पारी खेली थी. साथ ही कोहली के साथ 47 रनों की साझेदारी की थी, जिसके दम पर भारत 159 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रहा था. वहीं घरेलू क्रिकेट में वे यूपी के लिए खेलते थे.
हालांकि, कभी भी वे टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके. 2006 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तन्मय ने 30 साल की उम्र में 2020 में संन्यास लेने का फैसला किया. तब वो उत्तराखंड के लिए खेलते थे और कप्तानी भी करते थे. 90 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 34.39 की औसत से 4918 रन हैं।. वहीं 44 लिस्ट ए मुकाबलों में 44.30 की औसत से उन्होंने 1728 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से 7 मैचों की 3 पारियों में वे महज 8 रन बना सके.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/virat-kohli-under-19-world-cup-team-mate-tanmay-srivastava-gets-umpiring-job-in-ipl-2025-from-bcci-3182255.html