
इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन कई खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अंदाज में शुरू हुआ है. स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल भी इनमें से एक हैं, जिनके लिए टूर्नामेंट की शुरुआत ही खुशनुमा साबित हुई है. मगर राहुल के लिए ये बेहतरीन आगाज मैदान के अंदर नहीं बल्कि मैदान के बाहर हुआ है क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होते ही उन्हें बेटी के जन्म की खुशखबरी मिली. वो पहली बार पिता बने हैं. इस खूबसूरत शुरुआत के बाद अब राहुल मैदान पर भी कमाल दिखाने को तैयार हैं और जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी करने जा रहे हैं.
टीम इंडिया के स्टार राहुल 24 मार्च को पिता बने थे. उनकी बॉलीवुड स्टार पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है. फरवरी 2022 में शादी करने वाले इस जोड़े को पहली बार ये सुख मिला है. ऐसे में इस खास मौके पर राहुल अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे. इसके चलते ही दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच से उन्हें छुट्टी दी गई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच सोमवार 24 मार्च को ही खेला था, जबकि राहुल उससे एक दिन पहले ही घर लौट गए थे.
दूसरे मैच से करेंगे वापसी
अब अपनी पत्नी और नन्हीं सी बेटी के साथ कुछ वक्त बिताने के बाद राहुल फिर से मैदान पर लौटने को तैयार हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ वक्त से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राहुल दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मैच से वापसी करेंगे. दिल्ली का अगला मैच 30 अप्रैल को विशाखापट्टनम में ही है. इस बार टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जिसने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली ने भी अपना मैच रोमांचक अंदाज में जीता था. मगर दूसरा मैच उसके लिए पहले से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित होगा और ऐसे में राहुल की वापसी उसकी ताकत बढ़ा सकती है.
नई टीम के लिए करेंगे कमाल?
अभी तक आईपीएल 2025 की शुरुआत खास तौर पर उन खिलाड़ियों के लिए दमदार रही है, जिन्होंने पिछले सीजन के बाद अपनी टीम बदली है. श्रेयस अय्यर, आशुतोष शर्मा, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने अपने-अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन कर छाप छोड़ी है. केएल राहुल भी इस बार नई टीम का हिस्सा हैं. पिछले 3 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालने के बाद राहुल इस बार दिल्ली में शामिल हुए हैं. दिल्ली ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब राहुल भी बाकी खिलाड़ियों की तरह नए सीजन की वैसी ही दमदार शुरुआत करना चाहेंगे.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/kl-rahul-return-date-delhi-capitals-2nd-match-dc-vs-srh-ipl-2025-3197858.html