Ads Area

IPL 2025: वो फोन कॉल जिसने बदल दी शार्दुल ठाकुर की किस्मत

Top Post Ad

IPL 2025: वो फोन कॉल जिसने बदल दी शार्दुल ठाकुर की किस्मत

IPL 2025 में शार्दुल ठाकुर ने सीजन शुरुआत दो मुकाबलों में ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा दिया है. पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका दिया फिर सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों को उनके घर में झुकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने पहले मैच में दो विकेट चटकाए थे. वहीं हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट झटककर लखनऊ की दमदार जीत के हीरो बन गए. वो अब तक 6 विकेट हासिल कर चुके हैं और 7 मैचों के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले तक शार्दुल का खेलना भी तय नहीं लेकिन अब उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया है. ये सब हुआ एक फोन कॉल की वजह से. चलिए आपको बताते हैं कैसे फोन कॉल ने शार्दुल की किस्मत बदली?

किसके कॉल से बदली शार्दुल की किस्मत?

शार्दुल ठाकुर आज भले ही IPL 2025 में कहर बरपा रखा, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा था. क्योंकि मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था और वो अनसोल्ड रह गए थे. आईपीएल 2024 में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उसने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद शार्दुल 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नीलामी के लिए उतरे. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड रह गए. इससे आईपीएल में खेलने का उनका सपना टूट गया. लेकिन रणजी ट्रॉफी खेलने के दौरान जहीर खान ने उन्हें फोन किया और यहीं से शार्दुल की किस्मत बदल गई.

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के 4 मुख्य पेसर आकाश दीप, मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान इंजरी से जूझ रहे थे और उसे रिप्लेसमेंट की सख्त जरूरत थी. इसलिए टीम के मेंटॉर जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर से संपर्क किया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि अगर उनका चयन होता है तो वो टीम में जरूर खेलेंगे और यही हुआ. इसका खुलासा खुद शार्दुल ने मैच के बाद किया.

उन्होंने कहा ‘जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था, तब जहीर खान ने मुझे फोन किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जा सकता है. अगर आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जाता है, तो आपके खेलने की पूरी संभावना है. इसलिए आप खुद को तैयार रखें.’ टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले मोहसिन खान चोट की वजह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए और शार्दुल को उनकी जगह मिल गई.

इंग्लैंड जाने का था प्लान

शार्दुल ठाकुर ने प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड लेते वक्त खुलासा किया कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें नहीं लगा था कि वो इस सीजन में खेल पाएंगे. इसलिए उन्होंने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का प्लान बना लिया था. लेकिन जहीर खान के फोन कॉल के बाद उन्होंने आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर दी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/zaheer-khan-phone-call-changed-shardul-thakur-luck-played-ipl-2025-as-replacement-after-being-unsold-3199569.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.