Ads Area

बैट पकड़कर बस के पीछे दौड़े अजिंक्य रहाणे, KKR के कप्तान का Video वायरल

बैट पकड़कर बस के पीछे दौड़े अजिंक्य रहाणे, KKR के कप्तान का Video वायरल

आईपीएल 2025 सीजन का वक्त आ गया है और पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान पर होगी. अपना खिताब बचाने के लिए उतर रही टीम कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में जमकर पसीना बहा रही है. मगर सीजन शुरू होने से ठीक पहले कोलकाता के नए कप्तान साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें बस के पीछे दौड़ना पड़ा. वो भी हाथ में बल्ला लेकर.

शनिवार 22 मार्च को आईपीएल 2025 के पहले मैच में चैंपियन कोलकाता का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. केकेआर अपने होम ग्राउंड, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही ये मुकाबला खेलेगी. इस बार टीम एक नए कप्तान, अजिंक्य रहाणे, के नेतृत्व में खेलेगी, ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर बारीक नजरें रहेंगी. इसके बावजूद पिछले सीजन में खिताब जीतने वाली इस टीम से फिर ये सफलता दोहराए जाने की उम्मीद फैंस को है.

बैट पकड़कर बस के पीछे दौड़े

इसके लिए अजिंक्य रहाणे भी खूब मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ जाए. असल में रहाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो बल्ला हाथ में पकड़कर दौड़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो की कहानी ये है कि ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस के बाद जब होटल लौटने का वक्त आया तो केकेआर की टीम बस अपने कप्तान रहाणे के बिना ही निकलने लगी.

जैसे ही रहाणे को ये पता चला तो वो तुरंत बल्ला पकड़कर दौड़ने लगे. इस दौरान उनके साथ एक गार्ड भी दौड़ रहा था. रहाणे के चेहरे पर मुस्कान भी दिख रही थी, जो बता रहा था कि शायद उनसे ही देरी हो गई थी. यानि बस रहाणे को छोड़कर ही निकलने लगी थी. हालांकि आखिरकार रहाणे ने अपनी टीम बस पकड़ी और वो टीम के साथ ही होटल लौटे.

रहाणे के लिए अहम सीजन

रहाणे के लिए ये सीजन बेहद अहम है. पिछले सीजन तक वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन फिर टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में शुरुआत में रहाणे को खरीदार भी नहीं मिला था. फिर दूसरी बारी में उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस पर खरीदा और अब अचानक उन्हें कप्तान बनाकर केकेआर ने सबको चौंका दिया. ऐसे में रहाणे पर भी इस फैसले को सही साबित करने और अपनी जगह पक्की करने की चुनौती है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ajinkya-rahane-runs-after-kkr-team-bus-video-captain-almost-missed-bus-ipl-2025-kkr-vs-rcb-3188344.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad