Ads Area

RCB की जीत से क्यों खुश हो गए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या? काफी खास है वजह

RCB की जीत से क्यों खुश हो गए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या? काफी खास है वजह

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज काफी धमाकेदार अंदाज में हुआ. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की. आरसीबी ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाजों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया. आरसीबी की इस जीत पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने खुशी जाहिर की, जो चर्चा का विषय बन गया.

RCB की जीत से क्यों खुश हुए हार्दिक पंड्या?

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या थे. दरअसल, क्रुणाल पंड्या इस बार आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं और सीजन के पहले मैच में वह सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. हार्दिक और क्रुणाल पंड्या का रिश्ता क्रिकेट जगत में किसी से छुपा नहीं है. दोनों भाइयों ने कई बार एक साथ मैदान पर कमाल दिखाया है, खासकर तब जब वे मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं.

Pandya (31)

RCB की जीत से क्यों खुश हुए हार्दिक पंड्या? (फोटो- Pti)

Krunal

हार्दिक पोस्ट शेयर करके जाहिर की खुशी. (फोटो- instagram)

हार्दिक ने क्रुणाल पंड्या के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया. पंड्या ने इस मुकाबले के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में क्रुणाल पंड्या की एक फोटो शेयर की, इसकी के साथ उन्होंने नजर न लगने वाला इमोजी भी शेयर किया. हार्दिक ने मुकाबले के दौरान भी क्रुणाल पंड्या के लिए एक स्टोरी शेयर की थी. बता दें, मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अपनी पहला मैच 23 मार्च को खेलना है. लेकिन हार्दिक इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले सीजन में मुंबई के आखिरी मैच के दौरान उन पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा था.

क्रुणाल पंड्या ने दिखाया दमदार खेल

क्रुणाल पंड्या ने आरसीबी के लिए अपने डेब्यू मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 29 रन ही खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को आउट किया. क्रुणाल पंड्या ने अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसके चलते आरसीबी की टीम केकेआर को एक छोटे स्कोर पर रोकने में कामयाब रही. वहीं, इस प्रदर्शन के लिए क्रुणाल पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/hardik-pandya-appreciation-post-for-krunal-pandya-after-rcb-beat-kkr-in-ipl-2025-3190119.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad