
धोनी, कैप्टन कूल हैं, ये बस सिक्के का एक पहलू है. उनका दूसरा साइड ये है कि वो मस्ती के मालिक भी है. वो नाचते हैं, गाते हैं. क्रिकेट से परे भी हर पल को पूरा जीना जानते हैं. ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी का यही वाला रूप देखने को मिला. पहले उनके डांस के वीडियो वायरल हुए और अब धोनी सिंगर बनकर छाए हैं. धोनी ने शादी में अपनी पत्नी साक्षी के साथ गाना गाया. उन्होंने लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत के साथ ताल से ताल मिलाया. अब जब ‘थाला’ गा रहे हों तो ‘चिना थाला’ यानी सुरेश रैना कैसे पीछे रह सकते थे. लिहाजा, उन्होंने भी सुरों के बाण चलाकर जबरदस्त समां बांधा.
लड़की के भाई ऋषभ पंत ने गाया ये गाना
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत की हस्तियों में धोनी, रैना, पृथ्वी शॉ जैसे नामचीन चेहरे पहुंचे. शादी में धोनी, रैना से गाना गवाने की जिम्मेदारी सिंगर हार्डी संधू ने निभाई. हालांकि, उन्होंने इस सिलसिले की शुरुआत पहले लड़की के भाई से ही की. लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत ने ‘तू जाने ना’ गाना गाया.
View this post on Instagram
धोनी ने पत्नी के साथ मिलाए ताल से ताल
इसी मौके से एक और वीडियो वायरल हुआ, जो कि धोनी और उनकी पत्नी का क्लोज अप था. इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि दोनों पति-पत्नी किस मस्ती के साथ ना सिर्फ ‘तू जाने ना’ गाने को गा रहे हैं बल्कि लड़की के भाई के साथ ताल से ताल भी मिला रहे हैं.
View this post on Instagram
‘चंदा मेरे या मेरे या’… गाकर रैना ने जमाया रंग
लड़की के भाई और थाला के बाद चिना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना के गाने की भी बारी आई. और, उन्होंने हार्डी संधू के साथ ‘चंदा मेरे या मेरे या’ गाने को गाकर शादी में समां बांधने का काम किया.
View this post on Instagram
ऋषभ पंत की बहन की शादी से गाने के इन वीडियो के सामने आने से पहले धोनी-रैना के डांस के वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुए थे. बहरहाल, इस शादी के बाद धोनी का सारा फोकस अब IPL पर होगा, जिसका 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. धोनी इस बार भी बतौर खिलाड़ी CSK की जर्सी में नजर आएंगे.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/rishabh-pant-sing-a-song-in-his-sister-wedding-ms-dhoni-with-wife-sakshi-and-suresh-raina-also-sing-video-3171321.html