Ads Area

19 गेंदों पर बनाए 16 रन, लेकिन अर्धशतक तक पहुंचने के लिए ली सिर्फ इतनी गेंद, दूबे का रौद्र रूप

19 गेंदों पर बनाए 16 रन, लेकिन अर्धशतक तक पहुंचने के लिए ली सिर्फ इतनी गेंद, दूबे का रौद्र रूप

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 38वां मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रनों की पारी खेली. टीम ने शुरू में धीमी शुरुआत की, लेकिन अंत के ओवरों में शिवम दूबे और रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन बनाए. इससे पहले ओपनिंग करने आए रचिन रविंद्र और शेख राशिद को मुंबई के गेंदबाज़ों ने जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. रचिन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं राशिद ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आए आयुष महात्रे ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे.

धीमी शुरुआत के बाद शिवम दूबे ने पकड़ी रफ्तार

शिवम दूबे जब बैटिंग करने के लिए आए तो उस समय चेन्नई का स्कोर 7.6 ओवर में तीन विकेट पर 76 रन था. शिवम दूबे भी शुरू में संघर्ष करते हुए दिखे और पहले 19 गेंदों पर केवल 16 रन ही बना पाए. इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए और इसके की 13 गेंदों पर उन्होंने 34 रन बनाए. इस तरह वह 32 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. इस सीजन में शिवम का यह पहला अर्धशतक है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 8 मैच खेले हैं, जिसमें वह 38.33 की औसत से 230 रन बनाए हैं.

रवींद्र जडेजा ने भी ठोका अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया. उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौकों और 2 छ्क्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. उन्होंने शिवम दूबे के साथ मिलकर 50 गेंदों में 79 रन की साझेदारी की. जब यह दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे तब ऐसा लग रहा था कि चेन्नई दो सौ का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने शिवम दूबे को आउट करके CSK की रन गति को धीमा कर दिया. धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा का ओवर्टन ने साथ दिया. उन्होंने 10 गेंदों में 13 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 176 तक पहुंचाया. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके. मिचेल सैंटनर, अश्वनी कुमार और दीपक चाहर ने 1-1 विकेट लिया. इस सीजन में रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों की 8 पारी में एक अर्धशतक और 29.00 की औसत से 145 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने इतने ही मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shivam-dubey-scored-his-first-half-century-this-season-jadeja-also-did-this-amazing-feat-csk-vs-mi-ipl-match-3244761.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad