Ads Area

एक रन बनाने के 24.50 लाख रुपये कमा रहे ऋषभ पंत, इस मामले में फेल हो-होकर जेब हुई खाली

एक रन बनाने के 24.50 लाख रुपये कमा रहे ऋषभ पंत, इस मामले में फेल हो-होकर जेब हुई खाली

आईपीएल 2025 में एक तरफ ऋषभ पंत एक रन बनाने के बाद 24.50 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं और दूसरी ओर उनकी जेब से 24 लाख रुपये चले भी गए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 अप्रैल को खेले मैच के बाद उन पर जुर्माना लगा, जिसके बाद पंत को 24 लाख रुपये देने पड़े. अब आप सोच रहे होंगे कि हरेक रन बनाने के बाद 24.50 लाख रुपये कमाने वाले पंत को 24 लाख रुपये आखिर देने क्यों पड़े? तो उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कप्तान होने के नाते स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगा है. मतलब, मुंबई के खिलाफ वानखेड़े पर खेले मैच में वो अपनी टीम का ओवर रेट मेंटेन करने में फेल रहे.

स्लो ओवर रेट के चलते गए 24 लाख रुपये

वैसे तो स्लो ओवर रेट को लेकर टीम के कप्तान पर लगने वाला ये जुर्माना सिर्फ 12 लाख रुपये का होता है. लेकिन, चूंकि ये पंत और उनकी टीम की इस सीजन दूसरी गलती थी, मतलब उन्होंने अपनी गलती दोहराई है, तो उस वजह उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगने के अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ LSG के प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत- 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसद – दोनों में से जो भी कम होगा वो देने होंगे.

पहली बार कर रहे थे ओवर रेट मेंटेन रखने में फेल

ऋषभ पंत और उनकी टीम LSG पर इससे पहले 4 अप्रैल को खेले आईपीएल 2025 के मुकाबले में भी स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लग चुका है. इत्तेफाक से वो मुकाबला भी मुंबई इंडियंस के ही खिलाफ था, जो कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में पहली बार ओवर रेट को मेंटेन करने में पंत बतौर कप्तान फेल रहे थे, जिस वजह से उन्हें 12 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ा था.

24.50 लाख रुपये का है IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का हरेक रन

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 ही नहीं पूरे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्होंने LSG ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा है. लेकिन, LSG के मालिक संजीव गोयनका ने जितना पैसा उन पर खर्च किया, पंत का खेल वैसा नहीं दिखा है. आईपीएल 2025 में अब तक खेले 10 मैचों में पंत 12.22 की औसत और 100 से भी कम की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 110 रन ही बना सके हैं. मतलब उनका बनाया एक-एक LSG के मालिक को 24.5 करोड़ रुपये का पड़ रहा है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/lsg-rishabh-pant-24-5-lakh-cost-per-runs-in-ipl-2025-now-fined-for-slow-over-rate-offence-against-mi-3258463.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad