Ads Area

हार के डर से थर्र-थर्र कांप रही थीं प्रीति जिंटा, चहल को लगा लिया गले, मैदान पर आकर रिकी पॉन्टिंग को…

हार के डर से थर्र-थर्र कांप रही थीं प्रीति जिंटा, चहल को लगा लिया गले, मैदान पर आकर रिकी पॉन्टिंग को…

मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कम स्कोर का बचाव किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई थी. एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन था, लेकिन पंजाब किंग्स ने शानदार वापसी करते हुए केकेआर को 95 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह पंजाब ने 16 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. इस जीत के बाद टीम की मालिकन काफी खुश दिख रही थीं. वह इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले यजुवेंद्र चहल को गले लगा लिया. चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

खुशी से उछल पड़ीं प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स की जीत के समय इस टीम की मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं था. प्रीति जिंटा इस मैच में जीत के बाद स्टैंड्स में कूद पड़ीं. वो जमकर शोर मचा रही थीं. लेकिन कुछ देर पहले तक प्रीति जिंटा बहुत शांत थीं. वह थर्र-थर्र कांप रही थीं. लेकिन जैसे ही उनकी टीम ने वापसी की उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. प्रीति के कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. मैच के बाद वह पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग से अपने हाथों को दिखाया और बताया कि कैसे वह बुरी तरह से काम रही थीं. यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मैच का हाल

बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह रणनीति उन पर ही भारी पड़ गई. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (30) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. सिर्फ नेहल वढेरा (10), शशांक सिंह (18) और जेवियर बार्टलेट (11) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. केकेआर के लिए हर्षित राणा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती ने 21 रन देकर दो विकेट और सुनील नारायण ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए. केकेआर की टीम 112 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. केकेआर को सबसे बड़ा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. मार्को यानसन ने भी महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके. बार्टलेट, अर्शदीप और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/preity-zinta-punjab-kings-win-pbks-vs-kkr-ipl-match-ricky-ponting-yuzvendra-chahal-3235747.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad